Jamia Firing: शादी के कपड़ों के पैसे से खरीदी थी आरोपी ने पिस्टल

Jamia shooter gopal bought gun with cash of clothes for relative wedding
Jamia Firing: शादी के कपड़ों के पैसे से खरीदी थी आरोपी ने पिस्टल
Jamia Firing: शादी के कपड़ों के पैसे से खरीदी थी आरोपी ने पिस्टल
हाईलाइट
  • कपड़े खरीदने के पैसों से खरीदी थी पिस्टल
  • घृणात्मक कंटेंट पढ़ने से युवक कट्टर हो गया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जामिया में फायरिंग करने वाले युवक गोपाल को उसके घरवालों ने एक शादी समारोह के लिए कपड़े खरीदने के लिए पैसे दिए थे। आरोपी ने उन रुपए से कपड़े की जगह पिस्टल खरीद ली। पुलिस पूछताछ में गोपाल ने इस बात का खुलासा किया है। उसने गांव के ही एक युवक से बंदूक खरीदी थी। 

आरोपी गोपाल को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड द्वारा 14 दिन की प्रोटेक्टिव कस्टडी में भेज दिया है। पूछताछ में उसने बताया है कि आठ महीने पहले वह सोशल मीडिया और व्हॉट्सएप ग्रुप पर जुड़ा था। जहां से उसमें कट्टर विचार उत्पन्न हुए। जिसके बाद गुरुवार को उसने जामिया में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोली चला दी। 

संसद भवन पहुंची वित्तमंत्री सीतारमण, थोड़ी देर में कैबिनेट बैठक होगी शुरू

एक जांच अधिकारी ने बताया कि युवक ऑनलाइन कुछ लोगों के संपर्क में आया था। जहां वह चर्चा करते थे धर्म खतरे में है। नाबालिग धर्म आधारित पोस्ट और वीडियो को फॉलो करता था। वह खुद को असली राष्ट्रवादी बताता है। उन्होंने कहा कि सीएए के खिलाफ शाहीन बाग और जामिया में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर वह काफी सक्रिय था। 

Created On :   1 Feb 2020 10:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story