जम्मू-कश्मीर: तवी नदी पर एयरफोर्स ने ऐसे बचाई लोगों की जान, देंखे वीडियो

जम्मू-कश्मीर: तवी नदी पर एयरफोर्स ने ऐसे बचाई लोगों की जान, देंखे वीडियो
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर में सेना ने बाढ़ में फंसे दो लोगों की बचाई जान
  • दोनों लोग निर्माणाधीन पुल के एक पिलर पर फंस गए थे।
  • वायु सेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए किया रेस्क्यू

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की तवी नदी से इंडियन एयरफोर्स के रेस्क्यू का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नदी के बीच निर्माणधीन पुल पर फंसे दो लोगों को वायु सेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए बचाया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने वाला हर शख्स सेना की इस बहादुरी को सलाम कर रहा है। बता दें कि दोनों लोग निर्माणाधीन पुल के एक पिलर पर फंस गए थे। अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक भारतीय एयरफोर्स को तवी नदी पर निर्माणाधीन पुल पर दो लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। जब वायु सेना रेस्क्यू करने पहुंची तो ऑपरेशन के दौरान रस्सी टूट गई। हालांकि राहत की बात यह रही की इसमें किसी की जान नहीं गई और न ही कोई घायल हुआ। यह हादसा होने के बाद वायु सेना ने दोबारा नई प्लानिंग के साथ दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। हेलिकॉप्टर के जरिए एक जवान रस्सी के सहारे पुल के पिलर पर उतरता है और दोनों फंसे लोगों की रस्सी बांधकर बाढ़ से बाहर निकालता है। 

 

Created On :   19 Aug 2019 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story