जम्मू-कश्मीर: तवी नदी पर एयरफोर्स ने ऐसे बचाई लोगों की जान, देंखे वीडियो
- जम्मू-कश्मीर में सेना ने बाढ़ में फंसे दो लोगों की बचाई जान
- दोनों लोग निर्माणाधीन पुल के एक पिलर पर फंस गए थे।
- वायु सेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए किया रेस्क्यू
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की तवी नदी से इंडियन एयरफोर्स के रेस्क्यू का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नदी के बीच निर्माणधीन पुल पर फंसे दो लोगों को वायु सेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए बचाया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने वाला हर शख्स सेना की इस बहादुरी को सलाम कर रहा है। बता दें कि दोनों लोग निर्माणाधीन पुल के एक पिलर पर फंस गए थे। अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ।
Jammu Kashmir: People stuck near an under-construction bridge in JAMMU after a sudden increase in water-level of Tawi river. Rescue operation underway. pic.twitter.com/oi4774ffMS
— ANI (@ANI) August 19, 2019
Jammu Kashmir: Two persons have been rescued after they got stuck near a bridge in JAMMU after a sudden increase in the water level of Tawi river. Rescue operation still underway. pic.twitter.com/oV0hkltBrX
— ANI (@ANI) August 19, 2019
#UPDATE Jammu Kashmir: Two more persons have been rescued after they got stuck near a bridge in JAMMU following a sudden increase in the water level of Tawi river. pic.twitter.com/JI6oWRtR5B
— ANI (@ANI) August 19, 2019
जानकारी के मुताबिक भारतीय एयरफोर्स को तवी नदी पर निर्माणाधीन पुल पर दो लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। जब वायु सेना रेस्क्यू करने पहुंची तो ऑपरेशन के दौरान रस्सी टूट गई। हालांकि राहत की बात यह रही की इसमें किसी की जान नहीं गई और न ही कोई घायल हुआ। यह हादसा होने के बाद वायु सेना ने दोबारा नई प्लानिंग के साथ दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। हेलिकॉप्टर के जरिए एक जवान रस्सी के सहारे पुल के पिलर पर उतरता है और दोनों फंसे लोगों की रस्सी बांधकर बाढ़ से बाहर निकालता है।
Created On :   19 Aug 2019 2:32 PM IST