Indian Army: भारत ने ओडिशा तट से मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया, जमीन से हवा में मार गिराएगी
- भारतीय सेना में इसको शामिल करने से रक्षा बलों की लड़ाकू क्षमता में और बढ़ोतरी होगी
- मिसाइल को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्री के सहयोग से DRDO ने संयुक्त रूप से विकसित किया
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। भारत ने बुधवार को ओडिशा तट से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
#WATCH Defence Research and Development Organisation (DRDO) today carried out the trials of the Medium Range Surface to Air missile systems developed for the Indian Army pic.twitter.com/CC6OLgaeyV
— ANI (@ANI) December 23, 2020
सूत्रों ने बताया कि मिसाइल को बालासोर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से लगभग 3.55 बजे एक ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से दागा गया और इसने पूरी सटीकता से लक्ष्य को भेद दिया।इस मिसाइल को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्री के सहयोग से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
जिला प्रशासन ने कहा कि मिसाइल परीक्षण से पहले आईटीआर के 2.5 किलोमीटर के दायरे में लगभग 8,100 लोगों को गांवों से स्थानांतरित कर दिया गया था। इस दौरान इन लोगों को सुरक्षा उपायों के तहत अस्थायी शिविरों में रखा गया।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में इसको शामिल करने से रक्षा बलों की लड़ाकू क्षमता में और बढ़ोतरी होगी। सूत्रों ने बताया कि परीक्षण के लिए मिसाइल दागे जाने के बाद से समुद्र में इसके गिरने तक विभिन्न रडार और अन्य उपकरणों के जरिए इसकी निगरानी की गई।
Created On :   23 Dec 2020 11:57 PM IST