3 राज्यों में IT की रेड, जब्त किया गया 14 करोड़ से ज्यादा का कैश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के तीन राज्यों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड में 14.48 करोड़ कैश की जब्ती की गई है। IT विभाग की ये रेड कर्नाटक के शहर बेंगलुरु, तेलंगाना के हैदराबाद और पंजाब के खन्ना शहर में की गई है। इसमें बेंगलुरु में जहां 6.76 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं, वहीं हैदराबाद में 5.10 करोड़ और खन्ना में 2.62 करोड़ रुपए की जब्ती की गई है।
बेंगलुरु में कुछ PWD कांट्रेक्टरों के ठिकानों पर IT विभाग ने छापेमारी की। इन कांट्रेक्टरों को इस साल जनवरी से मार्च के बीच कई कांट्रेक्ट मिले थे। इस छापेमारी में IT ने यहां से 2000 और 500 के नोटों के रूप में कुल 6.76 करोड़ रुपए जब्त किए हैं।
Income Tax Dept carried out searches in Bengaluru on some PWD contractors, who were awarded contracts between Jan-March "18. It led to seizure of Rs 6.76 crore in cash in denominations of Rs 2000Rs 500. Some assessees were found to be not maintaining books of account: IT Sources pic.twitter.com/kFPOGfsOK7
— ANI (@ANI) April 26, 2018
हैदराबाद में 2 रियल स्टेट एजेंट के यहां हुई IT की छापेमारी में भी 2000 और 500 के नोटों के रूप में कुल 5.10 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।
In Hyderabad region, searches conducted by IT Dept on 2 realtors led to seizure of Rs 5.10 crore of unaccounted cash in denominations of Rs 2000 Rs 500: IT Sources
— ANI (@ANI) April 26, 2018
पंजाब के खन्ना में पशुआहार बनाने वाली एक कंपनी के ग्रुप पर हुई IT की छापेमारी में 2.62 करोड़ रुपए कैश की जब्ती की गई है। इसके साथ ही यहां 66.49 लाख की ज्वैलरी भी जब्त की गई है। IT विभाग ने बताया है कि पिछले दो दिनों में विभाग ने 14.48 करोड़ रुपए विभिन्न छापेमारी में जब्त किए हैं।
In another search in Khanna, Punjab on a group engaged in manufacture and sale of cattle feed, cash amounting to Rs 2.62 crore, jewellery bullion of Rs 66.49 Lakh. Total cash seized in these searches is Rs.14.48 crore in last two days: IT Sources
— ANI (@ANI) April 26, 2018
Created On :   26 April 2018 6:46 PM IST