पिछले 24 घंटे में देश से सामने आए 6987 नए मामले, 162 की मौत, ओमिक्रॉन केस बढ़कर हुए 422

In the last 24 hours, 6987 new cases were reported from the country, 162 died, Omicron cases increased to 422
पिछले 24 घंटे में देश से सामने आए 6987 नए मामले, 162 की मौत, ओमिक्रॉन केस बढ़कर हुए 422
कोरोना अपडेट पिछले 24 घंटे में देश से सामने आए 6987 नए मामले, 162 की मौत, ओमिक्रॉन केस बढ़कर हुए 422
हाईलाइट
  • 15-18 साल के किशोरों को लगेगी वैक्सीन
  • DCGI ने Covaxin की बच्चों को दी जाने वैक्सीन को मंजूरी दे दी है
  • देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले बढ़कर 76 हजार 766 हो गए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए है। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। हालांकि, शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे की बात करे तो कोरोना के 6 हजार 987 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 162 लोगों की मौत हुई है। 

देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले बढ़कर 76 हजार 766 हो गए है। इस बीच, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 30 हजार 354 हो गई है। इस महामारी से देश में कुल 4 लाख 79 हजार 682 लोग अब तक अपनी जान गवां चुके है। इस बीच सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया है। अब तक 141 करोड़ 30 लाख वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है। 

ओमिक्रॉन ने भी पकड़ी रफ्तार 

2 दिसंबर को भारत में पहले ओमिक्रॉन केस की पुष्टि हुई थी, उसके बाद से मात्र 24 दिन में यह आकड़ा 422 पहुंच गया है।  ओमिक्रॉन  के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (110) और दिल्ली (79) में है। इसके अलावा गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37 ओमिक्रॉन और तमिलनाडु में 34 मामले हैं। हालांकि, ओमिक्रॉन से संक्रमित 115 मरीज रिकवर हो चुके है। 

15-18 साल के किशोरों को लगेगी वैक्सीन

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे और कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच पीएम मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि अगले साल 3 जनवरी से 15-18 साल की आयु के बीच के किशोरों के लिये वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। 

इसके, साथ ही उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वारियर्स, गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 साल की आयु से ऊपर के लोगों को चिकित्सकों की सलाह पर एहतियात के तौर पर टीकों की खुराक दिए जाने की शुरुआत की जाएगी। हालांकि उन्होंने ‘‘बूस्टर डोज’’ का जिक्र ना करते हुए, इसे ‘‘प्रीकॉशन डोज’’ (Precaution dose ) का नाम दिया। 

बच्चों को कौन सी वैक्सीन लगेगी

फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन के नाम का खुलासा नहीं किया है। DCGI ने Covaxin की बच्चों को दी जाने वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। 12 से 18 साल के बच्चे को ये वैक्सीन आपातकाल स्थिति में दी जा सकेगी। 
 

Created On :   26 Dec 2021 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story