बिहार की एक स्कूल में कीड़े वाला खाना खाने से मना करने पर बच्चे को बुरी तरह पीट पीट कर तोड़ा छात्र का हाथ, प्रिंसिपल की दलील- कीड़े से मिलेगा प्रोटीन
- बिहार की एक स्कूल के खाने में मिला कीड़ा।
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के एक सरकारी स्कूल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। जहां एक टीजर ने एक छात्र को मार कर उसका हाथ तोड़ दिया। दरअसल, छात्र ने टीचर से शिकायत की थी कि उसके खाने में कीड़े मिले हैं। उसी से परेशान टीचर ने बिना सोचे समझे छात्र की पिटाई कर दी जिसकी वजह से छात्र का हाथ भी टूट गया। अब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है और टीचर को दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात भी कही है।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला बिहार के वैशाली जिले के लालगंज अततुल्लाहपुर इलाके में स्थित एक मिडिल स्कूल का है। जहां छात्रों को सरकार की ओर से मिलने वाले खाने मिड-डे-मील में कीड़ा मिला था। खाने में कीड़े को देखते हुए छात्रों ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की। लेकिन प्रिंसिपल छात्रों के खाना खाने से रोकने के बजाय उन्हें चुपचाप खाने की हिदायत दे डाली। यहां तक कि प्रिंसिपल ने ये भी कहा कि कीड़े वाले खानों में भरपूर विटामिन होता है।
पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले को लेकर छात्रों ने खूब हंगामा किया और कीड़े वाले खानों को खाने से माना कर दिया। इसके बाद टीचर की असंवेदनशीलता देखने को मिली और छात्रों की जमकर पिटाई की गई। इस पिटाई में एक छात्र बुरी तरह से घायल हो गया और उसका हाथ भी टूट गया। जिसके बाद से इलाके में खूब हंगामा हुआ और छात्रों के पैरेंट्स ने स्कूल में आकर खूब बवाल काटा। जब इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो घटना स्थल पर जाकर हाथ टूटे हुए बच्चे की रिपोर्ट लिखी। वहीं इस पूरे मसले पर लालगंज के शिक्षा पदाधिकारी परशुराम सिंह ने कहा कि पूरी घटना की जांच निष्पक्षता से हो रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। अगर टीचर पर आरोप सही साबित होते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बच्चे ने क्या बताया?
हाथ टूटे हुए बच्चे ने बताया कि, टीचर की मार से जब मेरा हाथ टूट गया तो उन्होंने दवा भी लगाई, गाड़ी से हॉस्पिटल भी ले गए जहां पर मुझे इंजेक्शन लगाया गया। टीचर ने दादी को दवा देकर कहा कि इसे घर ले जाओ और दवा खिला देना आराम मिलेगा, मुझे माफ कर देना। टीचर की इस हरकत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और ऐसे टीचर्स पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की जा रही है। ताकि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना घटे।
Created On :   1 March 2023 5:30 PM IST