आईएमडी ने तमिलनाडु के चार जिलों में बारिश की संभावना जताई
By - Bhaskar Hindi |28 Dec 2022 8:11 AM IST
तमिलनाडु आईएमडी ने तमिलनाडु के चार जिलों में बारिश की संभावना जताई
हाईलाइट
- कन्याकुमारी के ऊपर एक वायुमंडलीय डाउनस्ट्रीम सकुर्लेशन आया है
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को तमिलनाडु के चार जिलों में बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई है। जिन जिलों में ये संभावना जताई गई वो कन्याकुमारी, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और तेनकासी हैं।
आईएमडी ने एक बयान में कहा कि कन्याकुमारी समुद्र और आसपास के इलाकों में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है। कन्याकुमारी के ऊपर एक वायुमंडलीय डाउनस्ट्रीम सकुर्लेशन आया है और इस वजह से चार जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   28 Dec 2022 1:00 PM IST
Next Story