सुरक्षा कारणों से विंग कमांडर अभिनंदन का ट्रांसफर, कश्मीर घाटी में नहीं होगी तैनाती
- जैश ए मोहम्मद से मिल रही थीं धमकियां
- पश्चिमी क्षेत्र के एयरबेस में दी तैनाती
- मार गिराया था पाकिस्तानी सेना का एफ-16 फाइटर जेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय वायु सेना ने कश्मीर घाटी से अभिनंदन वर्धमान का ट्रांसफर कर दिया है। अभिनंदन को अब पश्चिमी क्षेत्र के एक जरूरी एयरबेस पर तैनाती दी गई है। ट्रांसफर का कारण अभिनंदन को लगातार जैश ए मोहम्मद की धमकियां मिलना बताया जा रहा है।
विंग कमांडर अभिनंद वर्धमान का फाइटर जेट पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमानों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सीमा में जा गिरा था, अभिनंदन मिग 21 विमान पर सवार थे, जिससे उन्होंने पाकिस्तान का एक एफ-16 फाइटर जेट मार गिराया था, पाकिस्तानी प्लेन का पीछा करते हुए वो पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गए थे,
दबाव बढ़ने के बाद पाकिस्तान ने 1 मार्च को उन्हें रिहा कर भारत को सौंप दिया था। बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही उन्हें जैश ए मोहम्मद की धमकियां मिल रही हैं। अभिनंदन को इन दिनों कई मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है, जिसके बाद उन्हें फाइटर जेट उड़ाने की अनुमति मिल जाएगी।
Indian Air Force transfers Wing Commander Abhinandan Varthaman out of the Srinagar airbase amid concerns over his security in Kashmir valley. Officer posted to an important airbase in the Western sector. (File pic) pic.twitter.com/RWnlPfR4jV
— ANI (@ANI) April 20, 2019
Created On :   20 April 2019 3:06 PM GMT