कर्नाटक: कांग्रेस से रूठे रोशन बेग का ऐलान, जल्द थामेंगे BJP का दामन
- कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं रोशन बेग
- दिन ब दिन बढ़ते जा रहा सियासी संकट
- बीजेपी ज्वाइन करने का किया ऐलान
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक का सियासी संकट दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है, राज्य की गठबंधन सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस नेता रोशन बेग का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ जिस तरह का बर्ताव किया, उससे उन्हें निराशा हाथ लगी है, इसलिए उन्होंने कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन करने का निर्णय लिया है।
Roshan Baig: I"m hurt by the way Congress has treated mesuspended me as I spoke bitter truth.The state leadership has failed,there is no accountability. I am not going to either Mumbai or Goa, I am in Bengaluru. I am going to resign from MLA post.They (BJP) are in touch with me. pic.twitter.com/8QBBLz1eSQ
— ANI (@ANI) July 8, 2019
बेग ने कहा कि मैंने सच बोला था, लेकिन मेरी बात को दबाकर मेरे ऊपर ही कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राज्य इकाई पूरी तरह से फेल हो गई है। कोई भी जवाबदेही लेने वाला नहीं है। बेग ने कहा कि वो मुंबई या गोवा, कहीं भी नहीं जाने वाले हैं, वो बेंगलुरू में हैं और अपनी पोस्ट से इस्तीफा देने वाले हैं, उन्होंने बीजेपी के कुछ नेताओं के संपर्क में होने की बात भी कही। बेग ने कहा बीजेपी में जाने के सावल पर कहा कि भाजपा ज्वाइन करने में क्या बुराई है, वो ईमान बदलने नहीं जा रहे हैं, बीजेपी भी एक राजनैतिक पार्टी है।
Roshan Baig to ANI: I"m hurt by the way Congress party treated me, I"ll resign from my MLA post and join BJP. (file pic) #Karnataka pic.twitter.com/4eIs6KfPfR
— ANI (@ANI) July 8, 2019
Created On :   8 July 2019 11:32 PM IST