बेशकीमती और बेनजीर चीजों से सजा है ज्योतिरादित्य सिंधिया का जयविलास पैलेस, इतिहास में दर्ज हैं शानौशौकत के

History and features of the luxurious palace Jai Vilas Palace
बेशकीमती और बेनजीर चीजों से सजा है ज्योतिरादित्य सिंधिया का जयविलास पैलेस, इतिहास में दर्ज हैं शानौशौकत के
जयविलास पैलेस बेशकीमती और बेनजीर चीजों से सजा है ज्योतिरादित्य सिंधिया का जयविलास पैलेस, इतिहास में दर्ज हैं शानौशौकत के
हाईलाइट
  • महल के छत की मजबूती को परखने के लिए आठ हाथियों को छत से गुजारा गया था

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। जय विलास पैलेस मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित देश के सबसे आलिशान महलों में से एक है। 19 वीं सदी में बना यह महल देश के पुरातात्विक विरासत को एक अलग पहचान दिलाता है। लगभग 12 लाख वर्गफुट में फैले इस महल को महाराजा श्रीमंत जयजीराव सिंधिया ने साल 1874 में किंग एडवर्ड के आगमन के लिए बनवाया था। आज यह पैलेस पर्यटन स्थल के रुप में काफी फेमस हैं और यह महल महाराज जयजीराव सिंधिया के पोते ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत के रुप में मिला है।

अरबों के शाही महल में रहते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, लगा है 35 क्विंटल  का झूमर और चांदी की ट्रेन से परोसा जाता था खाना | Fact about Jai Vilas  Palace Scindia ...

महल का निर्माण

इस आलिशान महल का निर्माण महाराजा श्रीमंत जयजीराव सिंधिया ने साल 1874 में शुरु करवाया था। जिसकी डिजाइन फ्रांसीस आर्किटेक्ट मिशेल फिलोस ने तैयार किया था। 12 लाख वर्गफुट से अधिक के क्षेत्र में फैले इस महल की तीन मंजिलों पर कुल 400 कमरे हैं।  

lesser known interesting facts about jai vilas palace gwalior in hindi

महल की संरचना

इस महल को यूरोपीय वास्तुकला के अनुसार बनवाया गया था। इसकी हर मंजिल का निर्माण अलग-अलग शैलियों में विदेशी कारीगरों द्वारा किया गया था। महल की पहली मंजिल टस्कन, दूसरी मंजिल इतालवी-डोरिक और तीसरी मंजिल कोरिंथियन शैली पर आधारित है। जबकि इसके फर्श को इतवाली संगमरमर से बनाया तैयार किया गया था। 

560-

महल की अनोखी और आलिशान सजावट 

इस महल के इंटीरियर हॉल को 560 किलो सोने से सजाया गया है। कहा जाता कि महल में लगे झूमरों का वजन इतना अधिक था कि उसे लगाने से पहले महल के छत की मजबूती को परखने के लिए आठ हाथियों को छत से गुजारा गया था। 

Jai Vilas Palace: Eight elephants were suspended from the ceiling

डाइनिंग टेबल पर चांदी की ट्रेन 

इस महल की सबसे चर्चित चीज खाने की टेबल पर चलती चांदी की ट्रेन है। इस सॉलिड सिल्वर से बनी ट्रेन का इस्तेमाल मेहमानों को ब्रांडी और सिगार परोसने के लिए किया जाता था।  

jai vilas palace or sindhiya palace museum information history timining entry

महल की वर्तमान स्थिति

गौरतलब है कि वर्तमान में यह महल पर्यटन स्थल के लिए फेमस है और महल में ज्योतिरादित्य सिंधिया का परिवार भी रहता है। इस महल की सुंदरता और वास्तुकला को देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक यहां आते हैं। 

जय विलास पैलेस की कीमत

Created On :   15 Oct 2022 11:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story