बीवी को गोली मारने से अच्छा है तीन तलाक दे दें- सपा नेता एसटी हसन
- तीन तलाक पर एसटी हसन ने दिया विवादित बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन तलाक बिल आज (गुरुवार) तीसरी बार लोकसभा में पेश किया गया। बिल को लेकर विपक्षी दलों ने जमकर बहस की। वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने सदन के बाहर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, बीवी को गोली मारने से अच्छा है कि उसे तलाक दे दें। किसी भी मजहब के निजी मामले में सरकार को दखल नहीं देना चाहिए। इसे सिर्फ एक फिरका मानता है। एक साथ तीन तलाक को सभी लोग नहीं मानते और एक महीने का गैप रखा जाता है।
ST Hasan, SP MP: I"m against Triple Talaq bill. Govt shouldn"t interfere with internal matter of any religion. A small sect, followers of Abu Hanifa, practices Triple Talaq. Decision should be left with girlher parents,if nikah receipt states they"re(boy"s side)followers of sect pic.twitter.com/EWcOPFE0p0
— ANI (@ANI) July 25, 2019
हसन ने कहा, कभी-कभी ऐसे हालात होते हैं कि अलग होना ही रास्ता होता है तो गोली मारने से बेहतर है कि तीन तलाक देकर महिला को निकाल दिया जाए। सिर्फ हजरत अबू हनीफा को मानने वाले फिरके के लोग ही एक साथ तीन तलाक लेते हैं। यह लड़की वालों पर ही छोड़ दिया जाए कि अबू हनीफा को मानने वालों के यहां शादी करें या नहीं। इसे सिर्फ एक फिरका मानता है। एक साथ तीन तलाक को सभी लोग नहीं मानते और एक महीने का गैप रखा जाता है। हसन ने कहा, मैं ट्रिपल तालाक बिल के खिलाफ हूं।
Created On :   25 July 2019 2:30 PM IST