कोविड 19 के मद्देनजर सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, विदेश यात्रा से लौटने के बाद मानने होंगे ये चार नए नियम

Government issued new advisory for international travelers, will be applicable from February 14
कोविड 19 के मद्देनजर सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, विदेश यात्रा से लौटने के बाद मानने होंगे ये चार नए नियम
विदेश से आने वालों के लिए नए नियम कोविड 19 के मद्देनजर सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, विदेश यात्रा से लौटने के बाद मानने होंगे ये चार नए नियम
हाईलाइट
  • अतर्राष्ट्रीय यात्रा को लेकर 14 फरवरी से लागू होगा नया नियम

डिजिटल  डेस्क नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलो में सुधार होते देख एक बार फिर केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित एडवाइजरी जारी की है। नई एडवाइजरी के मुताबिक यात्रा के 14 दिनों तक स्वयं निगरानी की बात कही गई है। जबकि इसके पहले सरकार की तरफ से सात दिन का होम क्वारंटीन के लिए निर्देश जारी किए गए थे। बता दें कि नई एडवाइजरी 14 फरवरी से प्रभावी हो जाएगी।

एयर सुविधा पोर्टल पर करनी पड़ेगी घोषणा

यात्रियों को तय यात्रा से पहले ही एयर सुविधा पोर्टल पर स्व घोषणा पत्र जारी करना होगा। जिसमें बीते 14 दिनों की यात्रा की जानकारी देना जरूरी है। इसके साथ-साथ यात्री को नेगेटिव कोविड आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। यह रिपोर्ट यात्रा से पहले 72 घंटों से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रत्येक यात्री को रिपोर्ट की प्रामाणिकता के संबंध में एक घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। वरना, ऐसे न पाए जाने पर यात्री के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी हो सकती है। 

यात्रियों को आने पर क्या होंगे नियम?

सरकार के नई एडवाइजरी के मुताबिक, यात्रियों को सबसे पहले एयरपोर्ट पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी से थर्मल स्क्रीनिंग करानी पड़ेगी। उसके बाद यात्री को एयरपोर्ट स्टाफ को ऑनलाइन भरा हुआ स्व घोषित फॉर्म भी दिखाना होगा। कोविड का लक्षण नजर आने पर यात्री को तत्काल आइसोलेट किया जाएगा और मेडिकल सुविधाओं में ले जाया जाएगा। वहीं, कोविड पॉजिटिव आने पर कॉन्टैक्ट की पहचान की जाएगी। 

इन देशों के यात्रियों को मिलेगी राहत

किर्गिज्तान, लात्विया, लेबनान, लिकटेंस्टाइन, मलेशिया, मालदीव्स, माली, मॉरीशिस, मैक्सिको, मोल्डोवा, मंगोलिया, म्यांमार, नामीबिया, नेपाल, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स, निकारागुआ, नॉर्थ मैसेडोनिया, ओमान, पैराग्वे, पनामा, पुर्तगाल, फिलीपींस, कतर, रोमानिया, सेंट किट्स एंड नेविस, सेन मरीनो, बेलारूस, बोत्सवाना, बुल्गारिया, कनाडा, कंबोडिया, चिली, कोलंबिया, कॉमनवेल्थ ऑफ डोमिनिका, कोस्टा रीका, क्रोएशिया, क्यूबा, साइप्रस, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, जॉर्जिया, ग्रेनेडा, ग्वाटेमाला, गुयाना, हॉन्गकॉन्ग, हंगरी, आईलैंड, ईरान, आयरलैंड, इजरायल, कजाकिस्तान, सिएरा लियोन, सिंगापुर, स्लोवाक रिपब्लिक, स्लोवेनिया, स्पेन, श्रीलंका, स्टेट ऑफ फिलिस्तीन, स्वीडन, स्वित्जरलैंड, थाईलैंड, ब्रिटेन, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, तुर्की, यूक्रेन, अमेरिका, वेनेजुएला, वियतनाम, जिम्बाब्वे, सऊदी अरब, सर्बिया, अल्बानिया, एंडोरा, एंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, अजरबैजान, बांग्लादेश, बहरीन, 

  


 

Created On :   10 Feb 2022 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story