GHMC polls: अमित शाह का हैदराबाद में रोड शो, भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की
- निकाय चुनाव के प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह आज हैदराबाद में
- सिकंदराबाद में रोड शो से पहले उन्होंने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। निकाय चुनाव के प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह आज हैदराबाद पहुंचे। सिकंदराबाद में रोड शो से पहले उन्होंने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। बता दें कि निकाय चुनाव के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई नेता हैदराबाद का दौरा कर चुके हैं। शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी चुनाव से पहले हैदराबाद का दौरा किया था।
These pictures clearly indicates that the Lotus is all set to bloom in Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC).
— Amit Shah (@AmitShah) November 29, 2020
గ్రేటర్ హైదరాబాద్ మునిసిపల్ కార్పొరేషన్ (జిహెచ్ఎంసి) ఎన్నికలలో కమలం వికసించబోతున్నట్లు ఈ చిత్రాలు స్పష్టంగా తెలియజేస్తున్నాయి. pic.twitter.com/otNgXA3zNO
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah performs "aarti" at Bhagyalakshmi Temple in Old City, Hyderabad, Telangana. pic.twitter.com/oOGqXJCTUW
— ANI (@ANI) November 29, 2020
निकाय चुनाव के लिए उतरे बीजेपी के दिग्गज नेताओं पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तंज भी कस चुके हैं। ओवैसी ने कहा था कि यह चुनाव हैदराबाद निकाय का न होकर प्रधानमंत्री का हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस चुनाव में इतने नेताओं को बुलाया है, अब बस डोनाल्ड ट्रंप का आना ही बाकी रह गया है। वह भी आ जाएं तो भी कुछ नहीं होगा। क्योंकि उनका भी हाथ थामकर पीएम मोदी ने कहा था कि अबकी बार ट्रंप सरकार लेकिन वह भी नहीं बचे और गड्ढे में गिर गए।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव को 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट भी माना जा रहा है. लिहाजा, बीजेपी इस चुनाव को हैदराबाद में अपनी मौजूदगी कायम करने और तेलंगाना में सियासी आधार बढ़ाने के मौके के तौर पर देख रही है।
जीएचएमसी चुनाव के लिए 150 वार्डों में मतदान 1 दिसंबर को होगा और परिणाम 4 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। पिछले GHMC चुनाव में, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने 99 वार्डों में जीत हासिल की थी। एआईएमआईएम ने 44 सीटें हासिल कीं थी, शेष सात वार्ड अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीते थे।
Created On :   29 Nov 2020 7:41 AM GMT