वाराणसी: मोदी के खिलाफ मैदान में 102 उम्मीदवार, बैलेट पेपर से होगा चुनाव !
- अधिकतर 64 उम्मीदवारों तक ही हो सकता है ईवीएम का उपयोग
- आखिरी दिन 71 लोगों ने जमा किया पर्चा
- चुनाव के 4 चरण पूरे
- तीन चरण अब भी बाकि
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 में वाराणसी सीट पर बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की स्थिति बनती नजर आ रही है। इस सीट पर नामांकन के अंतिम दिन 29 अप्रैल तक 71 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। इस सीट पर कुल 102 नामांकन आए हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि नाम वापसी की तारीख 2 मई तक अगर उम्मीदवारों की संख्या 64 नहीं हुई है तो बैलेट पेपर के मध्यम से चुनाव करवाना होगा। बता दें कि वाराणसी सीट पर 19 मई को सातवें चरण में मतदान होगा। इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला 101 उम्मीदवारों से है।
इलेक्शन कमीशन के मुताबिक चुनाव में केवल 4 यूनिट ईवीएम लगाई जा सकती हैं, एक ईवीएम में 16 नाम होते हैं। चार ईवीएम में कुल 64 उम्मीदवारों के नाम आते है। उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने पर चुनाव कराने के लिए बैलेट पेपर के अलावा कोई विकल्प नहीं है। 2 मई को नाम वापसी के बाद तय होगा कि बनारस के रण में कितने उम्मीदवार होंगे। सर्वाधिक नामांकन की बात करें तो अब तक तेलंगाना राज्य की निजामाबाद सीट पर 185 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने वाले अधिकांश हल्दी किसान हैं, जो हल्दी बोर्ड बनाने की मांग कर रहे हैं।
वाराणसी संसदीय सीट पर नामांकन एक नजर में
- पहले दिन नामांकन की संख्या- 01
- दूसरे दिन नामांकन की संख्या- 06
- तीसरें दिन नामांकन की संख्या- 02
- चौथे दिन नामांकन की संख्या- 06
- पांचवे दिन नामांकन की संख्या- 16
- छठवें दिन नामांकन की संख्या- 71
नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, सपा से शालिनी यादव, मशहूर हॉकी खिलाड़ी व पद्मश्री मो. शाहिद की बेटी हिना शाहिद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से सुरेंद्र, रामराज्य परिषद से श्रीभगवान पाठक, भारतीय इंसाफवादी पार्टी से मिर्जापुर के जयप्रकाश, राष्ट्रीय बंधुत्व पार्टी से जम्मू के छज्जू राम गुप्ता, लोकप्रिय समाज पार्टी से रोहनिया के छेदीलाल शामिल थे,वहीं तेलांगना से आए हल्दी किसानों के प्रतिनिधि कुंटा गंगाराम मोहम रेड्डी के साथ-साथ कई किसानों ने भी पर्चा भर हैरान कर दिया है। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद का नामांकन उनके भतीजे शहनवाज आलम ने दाखिल किया है।
Created On :   30 April 2019 10:51 PM IST