दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हुआ कोरोना, अब मनीष सिसोदिया संभालेंगे स्वास्थ्य मंत्रालय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर इतना बढ़ गया है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी संक्रमित होने से नहीं बच सके। कोरोना संकट के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति के कारण अब उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय का भी कामकाज संभालेंगे। सिसोदिया दिल्ली में कोरोना की रोकथाम एवं उपचार की जिम्मेदारी निभाएंगे।
Delhi Deputy CM Manish Sisodia has been given additional charge of the health ministry and other departments allocated to Delhi Minister Satyendar Jain. Jain tested for positive COVID19 yesterday.
— ANI (@ANI) June 18, 2020
सत्येंद्र जैन फिलहाल बिना किसी विभाग के मंत्री रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के लिए कहा है कि, अपनी सेहत का ख्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके सभी विभागों की जिम्मेदारी ससोदिया को सौंप दी है।
दूसरी बार टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए जैन
सत्येंद्र जैन को तेज बुखार आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जैन का अभी तक दो बार कोरोना टेस्ट हुआ है। बुधवार शाम आई कोरोना टेस्ट की दूसरी रिपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सत्येंद्र जैन पूर्वी दिल्ली स्थित राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। यहां डॉक्टरों ने कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका जताई थी। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया है। मंगलवार को किया गया यह टेस्ट नेगेटिव निकला। लेकिन बुधवार को दोबारा किए गए कोरोना टेस्ट में सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आप के चार विधायक कोरोना संक्रमित
बता दें कि, जैन समेत अभी तक आम आदमी पार्टी के दिल्ली में चार विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। बुधवार को ही कालकाजी से विधायक आतिशी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि आतिशी हल्के लक्षणों के साथ अपने घर पर ही हैं। करोल बाग के विधायक विशेष रवि और पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
Created On :   18 Jun 2020 10:39 AM IST