दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक शोएब इकबाल आप में हुए शामिल

Delhi assembly elections: Congress suffered a major setback, former MLA Shoaib Iqbal joins AAP
दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक शोएब इकबाल आप में हुए शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक शोएब इकबाल आप में हुए शामिल
हाईलाइट
  • दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर आप में शामिल
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020- कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका
  • सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ली सदस्यता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व विधायक और दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर शोएब इकबाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। शोएब इकबाल अल्पसंख्यक वर्ग के बड़े नेता हैं। इससे माना जा रहा है कि आप की टिकट पर इस बार उनको मैदान में उतारने की तैयारी में कर रही है।

 

सीएम केजरीवाल की मौजूदगी में ली सदस्यता
पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाज की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। सदस्यता ग्रहण के दौरान आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और विधायक अमान्नतुल्ला खान भी मौजूद थे। इसके अलावा अली मोहम्मद इकबाल और सुलताना भी AAP में शामिल हुए है। बता दें कि शोएब इकबाल अल्पसंख्या वर्ग के एक कद्दावर नेता के तौर पर जाने जाते हैं। जो दिल्ली की मटिया महल विधानसभा सीट से पांच बार के विधायक रह चुकें हैं। शोएब को आप इस बार मैदान में उतार सकती है।

Created On :   9 Jan 2020 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story