रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में दिया वक्तव्य , घटना को बताया दुर्भाग्यवश
- एयरफोर्स चीफ वीआर चौधरी घटनास्थल पहुंचे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु में कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें 13 लोगों का निधन हो गया। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत के मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में जानकारी दी। इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी भी शामिल हैं
। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज गुरूवार को सुबह सदन में वक्तव्य दिया। रक्षा मंत्री ने घटना पर दुख जताया। रक्षा मंत्री ने बताया कि बचाव दलों ने सभी को बचाने की हर संभव कोशिश की। घटना के बाद घायलों को वेलिंगटन अस्पताल ले जाया गया था। घटना में अकेले बचे ग्रुप कैप्टन वरुण फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। शाम को सभी 13 लोगों के शव को विशेष विमान से दिल्ली लाया जाएंगा।
रक्षा मंत्री ने सदन में बताया कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत अपने एक शेड्यूल्ड समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सुबह 11:48 पर सुलूर से उड़ान भरी। करीब 20 मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान लोगों ने आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और तुरंत ही रेस्क्यू शुरू किया।
राजनाथ सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं और सीडीएस के साथ ही सभी जवानों का अंतिम संस्कार पूरे मिलिट्री सम्मान के साथ किया जाएगा। राजनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने इस क्रैश के बाद ट्राई-सर्विस इनक्वॉयरी के आदेश दिए हैं। यह जांच एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अगुवाई में होगी।
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे के एक दिन बाद एयरफोर्स चीफ वीआर चौधरी घटनास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे इलाके का मुआयना किया और अधिकारियों से घटनाक्रम पर बात की।
कल बुधवार को सीडीएस, जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 12 लोगों के साथ नीलगिरि हिल्स के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के स्टाफ कोर्स के संकाय और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तमिलनाडु के कुन्नूर में सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमें बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित 13 लोगों का निधन हो गया। इनमें द जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर,लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, एनके जितेंद्र कुमार, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, जेडब्ल्यूओ दास, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, एल नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह और हवलदार सतपाल शामिल थे। हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह ही जीवित बचे हैं। उनका इलाज किया जा रहा है।
Created On :   9 Dec 2021 6:19 AM GMT