दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने पेश किया 65 हजार करोड़ का बजट, लागू होगी आयुष्मान भारत योजना
- दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र पर दिखा कोरोना वायरस का असर
- बजट सत्र पांच दिन से घटाकर एक दिन का किया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में डिप्टी CM और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दिल्ली का बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 65,000 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है। बजट भाषण में मनीष सिसोदिया ने कहा, दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है, मैं दिल्ली के लोगों को विश्वास दिलाता हूं इस महामारी से लड़ने के लिए बजट में कोई कमी नहीं आने देंगे। केजरीवाल सरकार ने आयुष्मान भारत को दिल्ली में लागू करने का ऐलान किया है। बता दें कि, सीएम अरविंद केजरीवाल के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है।
दिल्ली विधानसभा में डिप्टी CM और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली का बजट पेश कर रहें हैं। https://t.co/0UWHtjKn45
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2020
कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्लासेज की व्यवस्था करने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान किया गया। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, पिछले पांच साल में दिल्लीवासियों की प्रति व्यक्ति आय में 44% की वृद्धि हुई है।
Dy CM and Finance Minister @msisodia proposes a budget of Rs 65,000 crore for FY 2020-21 for Delhi.
— AAP (@AamAadmiParty) March 23, 2020
The same budget back in the year 2015 was Rs 30,000 crore. #DelhiBudget pic.twitter.com/F1PViIgRvZ
केजरीवाल सरकार का बजट-
- 2014-15 में 36,766 करोड़
- 2015-16 में 41,129 करोड़
- 2016-17 में 46,600 करोड़
- 2017-18 में 48,000 करोड़
- 2018-19 में 53,000 करोड़
- 2019-20 में 60,000 करोड़
- 2020-21 में 65,000 करोड़
बजट की प्रमुख घोषणाएं....
- अनाधिकृत कॉलोनियों में बुनियादी जरूरतों के लिए 1,700 करोड़ रुपये आवंटित।
- दिल्ली दर्शन योजना के लिए 10 करोड़ रुपये।
- मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के लिए 100 करोड़।
- दिल्ली की सड़कों की डिजाइन बदलने के लिए 193 करोड़ रुपये का आवंटन।
- मार्च 2021 तक महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा जारी रहेगी।
- स्वास्थ्य क्षेत्र को अगले वित्त वर्ष के लिए 7,704 करोड़ रुपये का आवंटन।
कोरोना की वजह से एक दिन का किया गया बजट सत्र
दरअसल पहले विधानसभा का बजट सत्र पांच दिन चलने वाला था। 23 मार्च से शुरू होकर बजट सत्र की कार्यवाही 28 मार्च तक चलनी थी। 27 मार्च को बजट पेश किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण सत्र के दिनों में कटौती की गई। बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली को 31 मार्च तक लॉकडाउन रखने का ऐलान कर दिया है। लॉकडाउन के बीच ही बजट पेश किया गया। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए राजधानी दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत देश के 23 राज्यों के 82 जिले को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है।
Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal has announced a lockdown in the state from 6 AM today till 31st March in view of #COVID19. Visuals from Rajpath. pic.twitter.com/dT2i1WdWcJ
— ANI (@ANI) March 23, 2020
Coronavirus: भोपाल में मिली कोरोनावायरस की पॉजिटिव मरीज, 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगी राजधानी
Created On :   23 March 2020 8:16 AM IST