लॉकडाउन में छूट: मप्र में अब खोली जा सकेंगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, संक्रमित क्षेत्रों में राहत नहीं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में राहत दी गई है। राज्य के ग्रामीण इलाकों में रविवार से सारी दुकानें खोली जा सकेंगी। हालांकि सरकार ने ये भी साफ कर दिया है कि, प्रदेश के उन्ही ग्रामीण इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकेंगी जो संक्रमित क्षेत्र में नहीं आता है। वहीं सभी जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन भी किया गया है।
वे सभी ग्रामीण क्षेत्र जो कंटेन्मेंट एरिया में नहीं आते, उन्हें छोड़कर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खोल दी जाएंगी!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 25, 2020
शहरी क्षेत्रों में मुख्य बाज़ार को छोड़कर केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें मोहल्लों में खुलेंगी। मॉल, सिनेमाघर, ब्यूटीपार्लर,जिम, होटल खोलने की अनुमति नहीं होगी। pic.twitter.com/tyXqPShDM8
शिवराज सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद शनिवार को सरकारी बैठक में यह लॉकडाउन में छूट को लेकर ऐलान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, शहरों में संक्रमित इलाकों और मुख्य बाजार को छोड़कर मोहल्लों की सारी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकेंगी।
सावधानी में ही सुरक्षा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 25, 2020
नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार एवं खरगोन में अभी दुकानें नहीं खोली जाएंगी।
कंटेन्मेंट एरिया और हॉटस्पॉट के बाहर दुकान खोलने का निर्णय ज़िला प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा।
सीएम ने ये भी साफ किया है कि, जिम, होटल, मॉल, सिनेमा घर, ब्यूटी पार्लर, सैलून और मुख्य बाजार को खोलने की इजाजत नहीं है। उन्होंने बताया, प्रत्येक जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन किया गया है। ये ग्रुप अपने-अपने जिलों की परिस्थितियों के हिसाब से दुकानों को खोलने या ना खोलने का निर्णय कर सकेंगे।
कोरोना प्रभावित जिलों में कोई छूट नहीं
सरकार ने ये भी स्पष्ट किया है कि, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, धार एवं खरगोन जिलों और संक्रमित इलाकों में किसी भी प्रकार की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी।
COVID-19: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार पार
Created On :   26 April 2020 4:29 PM IST