Covid-19 India: देश में 8 दिन में दोगुने बढ़े कोरोना के मरीज, अब तक 672 की मौत, 20 हजार पार संक्रमितों की संख्या

Covid-19 India: देश में 8 दिन में दोगुने बढ़े कोरोना के मरीज, अब तक 672 की मौत, 20 हजार पार संक्रमितों की संख्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की संख्या पिछले 8 दिन में दोगुनी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 20,471 हैं। साथ ही महामारी के चलते अब तक कुल 672 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि 14 अप्रैल को देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10,815 थी। 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 269 मौतें और 5,649 संक्रमित
मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोनावायरस की रिकवरी दर 19.36 प्रतिशत है और वायरल संक्रमण से अब तक कुल 4,193 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते हुई 269 मौतों सहित कुल 5,649 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में कुल संक्रमण के 2,407 मामलों में से 95 मौतें देखने को मिली हैं। तीसरे स्थान पर 47 मौतों और कुल 2156 दर्ज मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है। अन्य राज्यों की बात करें तो राजस्थान में 1,868, तमिलनाडु में 1,629, उत्तर प्रदेश में 1,412 और मध्यप्रदेश में कुल 1,592 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

एंटीबॉडी परीक्षण के लिए प्रोटोकॉल आगे बढ़ाया
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि इसने सभी राज्यों में तेजी से एंटीबॉडी परीक्षण का उपयोग करने के लिए एक प्रोटोकॉल को आगे बढ़ाया है। इसने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट्स को बड़े पैमाने पर निगरानी के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है।

देश में हर दिन यूं बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले

1 मार्च तक 3
2 मार्च 6
5 मार्च 29
6 मार्च 30
7 मार्च 31
8 मार्च 34
9 मार्च 39
10 मार्च 45
12 मार्च 60
13 मार्च 76
14 मार्च 81
15 मार्च 98
16 मार्च 107
17 मार्च 114
18 मार्च 151
19 मार्च 173
20 मार्च 236
21 मार्च 315
22 मार्च 396
23 मार्च 480
24 मार्च 519
25 मार्च 606
26 मार्च 694
27 मार्च 854
28 मार्च 918
29 मार्च 1024
30 मार्च 1215
31 मार्च 1397
1 अप्रैल 1834
2 अप्रैल 2069
3 अप्रैल 2547
4 अप्रैल 3072
5 अप्रैल 3577
6 अप्रैल 4250
7 अप्रैल 4789
8 अप्रैल 5,274
9 अप्रैल 5,865
10 अप्रैल 6,761
11 अप्रैल 7,529
12 अप्रैल 8,447
13 अप्रैल 9,352
14 अप्रैल 10,815
15 अप्रैल 11,933
16 अप्रैल 12,759
17 अप्रैल 13,835
18 अप्रैल 14,792
19 अप्रैल 16,116
20 अप्रैल 17,656
21 अप्रैल 18,589
22 अप्रैल 20,471

*खबर लिखे जाने तक

Created On :   23 April 2020 12:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story