India: नीति आयोग का अफसर कोरोना पॉजिटिव, दो दिन के लिए बिल्डिंग सील

India: नीति आयोग का अफसर कोरोना पॉजिटिव, दो दिन के लिए बिल्डिंग सील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में 24 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है और सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है। बावजूद इसके देश में कोरोना वायरस के मरीजों और संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि 937 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में आज से इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और वॉटर प्यूरिफायर के मैकेनिक को भी छूट दी गई है। दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में स्टूडेंट के लिए एजुकेशनल बुक स्टोर और इलेक्ट्रिक फैन की दुकान को भी खोलने की इजाजत दी है।

बता दें कि कोरोनावायरस अब तक देश के 26 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 6 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 51 लोगों की मौत हुई और 1594 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही मंगलवार शाम 4 बजे तक भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 29,974 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 937 पहुंच गई है। इसके अलावा 7,027 लोग स्वस्थ हुए हैं और 22,010 लोग कोरोना के कारण अस्पतालों में भर्ती हैं। 

भारत में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं। यहां संक्रमण के 8,590 मामले हैं जबकि राज्य में 369 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में दूसरे स्थान पर गुजरात है। यहां संक्रमण के मामले 3,548 हैं। साथ ही 162 लोगों की मौत हुई है। तीसरे स्थान पर राजधानी दिल्ली है। जहां संक्रमण के मामले 3,108 हैं और मरने वालों की संख्या 54 है। मरने वालों की संख्या मध्यप्रदेश में तुलनात्मक रूप से अधिक है। यहां मरने वालों की संख्या 110 है और 2,168 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

  राज्य पॉजिटिव केस (111 विदेशी)  डिस्चार्ज मौत
1 अंडमान निकोबार 33 11 0
2 आंध्रप्रदेश 1183 235 31
3 अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
4 असम 36 27 1
5 बिहार 345 57 2
6 चंडीगढ़ 40 17 0
7 छत्तीसगढ़ 37 32 0
8 दिल्ली 3108 877 54
9 गोआ 7 7 0
10 गुजरात 3548 394 162
11 हरियाणा 296 183 3
12 हिमाचल प्रदेश 40 22 1
13 जम्मू-कश्मीर 546 164 7
14 झारखंड 82 13 3
15 कर्नाटक 512 193 20
16 केरल 481 355 4
17 लद्दाख 20 14 0
18 मध्यप्रदेश 2168 302 110
19 महाराष्ट्र 8590 1282 369
20 मणिपुर 2 2 0
21 मेघालय 12 0 1
22 मिजोरम 1 0 0
23 ओडिशा 118 37 1
24 पुडुचेरी 8 3 0
25 पंजाब 313 71 18
26 राजस्थान 2262 669 46
27 तमिलनाडू 1937 1101 24
28 तेलंगाना 1004 321 26
29 त्रिपुरा 2 2 0
30 उत्तराखंड 51 33 0
31 उत्तरप्रदेश 1955 335 31
32 पश्चिम बंगाल 697 109 20
देश में कुल संक्रमित 29435 6869 934

Coronavirus Updates in india:

नीति आयोग का एक अफसर पॉजिटिव, दो दिन के लिए बिल्डिंग सील
नीति आयोग के डिप्टी सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेशन) ने मंगलवार को बताया कि आयोग का एक अफसर पॉजिटिव मिला है। इसके बाद दिल्ली स्थित बिल्डिंग को दो दिन के लिए सील कर दिया है। इस दौरान पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाएगा।

कोटा से रायपुर लाए गए 2247 बच्चे
लॉकडाउन के बीच कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के 2247 बच्चों को रेस्क्यू कर बस द्वारा रायपुर लाया गया। जांच शिविर में सभी छात्रों का चेकअप किया जा रहा है। सभी को रायपुर में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया- 80 जिलों में एक हफ्ते से कोई नया मामला नहीं
केंद्रीय चिकित्सा मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को बताया कि देश के 80 जिलों में 7 दिन से और 47 जिलों में 14 दिन से एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है। वहीं, 39 जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। इसी तरह,17 जिलों में पिछले 28 दिनों से एक भी पॉजिटिव नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पिछले 14 दिनों में केस दोगुने होने की दर 8.7 दिन है, जबकि 7 दिन से यह 10.2 दिन है।

सूरत में पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पत्थर फेंके, पुलिसकर्मी घायल
गुजरात के सूरत शहर के एक इलाके में मंगलवार सुबह लॉकडाउन लागू कराने की कोशिश कर रहे सुरक्षा कर्मियों पर कुछ स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर पत्थर फेंके। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। सूरत के पुलिस उपायुक्त आरपी बरोत ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर डिंडोली इलाके में एक स्थान पर बंद को प्रभावी बनाने के लिए पीसीआर वैन के पहुंचने पर कुछ स्थानीय लोग भड़क गए। बरोत ने कहा कि हमें जब पता चला कि इलाके में लोग घूम रहे हैं और बंद के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो हमने वहां एक पीसीआर वैन भेजी। पुलिस ने जब लोगों से घर के भीतर रहने को कहा तो कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।

कोटा में फंसे महाराष्ट्र के छात्रों को वापस लाएगी सरकार
महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा है कि सरकार ने राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन की वजह फंसे करीब दो हजार छात्रों के लाने के लिए 100 बसों को भेजने का फैसला किया है। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बसों को अगले दो दिनों में कोटा भेजा जाएगा।

राजस्थान में 66 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2328 हुई
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 66 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें जोधपुर में 13, अजमेर में 11, जयपुर में 17 और कोटा में 19 मामले शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2328 हो गई है। जिसमें 51 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में एक डॉक्टर की मौत
पश्चिम बंगाल में 69 वर्षीय एक डॉक्टर का निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे। पश्चिम बंगाल आर्थोपेडिक एसोसिएशन ने उनके लिए राजकीय सम्मान की मांग की है।

दिल्ली में पशु चिकित्सकों, प्लंबर, और बिजली कर्मियों को राहत
दिल्ली सरकार ने सोमवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद पशु चिकित्सकों, प्लंबर, और बिजली कर्मियों पर रोक हटा दी। आदेश में, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, प्रयोगशाला तकनीशियनों और वैज्ञानिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की छूट भी दी है।

ओडिशा में सात नए मामले, संक्रमितों की संख्या 118 हुई
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के सात नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 118 हो गई है। जिसमें से 37 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय मंत्री नकवी बोले- जमातियों ने पहले संक्रमण फैलाया, अब बनना चाहते हैं कोरोना वॉरियर
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तब्लीगी जमात पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले जमातियों ने देशभर में संक्रमण फैलाया, अब प्लाज्मा डोनेट करने की सिफारिश करके कोरोना वॉरियर बनना चाहते हैं। तब्लीगी अपने गुनाहों पर शर्म करने की बजाय लाखों कोरोना योद्धाओं का अपमान कर रहे हैं। नकवी ने पहले भी जमातियों की वजह से फैले संक्रमण को तालिबानी जुर्म बताया था। उन्होंने इसके लिए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी।

 

 

Created On :   28 April 2020 8:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story