कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान- पूरा विपक्ष सेना और सरकार के साथ
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान
- पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए हम सरकार के साथ हैं।
- हम देश की सेना के साथ एकजुट होकर खड़े हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ये बहुत भयावह त्रासदी है। आतंकवाद का एक ही मकसद होता है कि देश को बांटा जाए। हमारे सुरक्षाबलों के खिलाफ इस प्रकार की हिंसा बेहद घृणित है। राहुल ने कहा, आतंकवाद देश को बांटने तोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती है। हमारा समर्थन सरकार और भारतीय सेना के साथ है। हमारे लिए सबसे जरूरी है देश के जवान। हम देश की सेना के साथ खडे़ हैं। राहुल ने कहा, इस हमले से हमारे दिल को चोट पहुंची है। मैं सुरक्षाबलों के परिवारों से कहना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं और हमारी पूरी शक्ति उनके साथ है। यह देश की आत्मा पर हमला है, हमलावरों को यह नहीं लगना चाहिए वो इस पर जरा सी भी चोट पहुंचा सकते हैं.
हमारे दिल में चोट पहुंची है। मैं सुरक्षा बलों के परिवारों से कहना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं और हमारी पूरी शक्ति उनके साथ है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) February 15, 2019
LIVE: Former PM Dr. Manmohan Singh and Congress President @RahulGandhi address media on terror attacks in Pulwama. https://t.co/R18I4ID44P
— Congress (@INCIndia) February 15, 2019
Created On :   15 Feb 2019 12:01 PM IST