त्रिपुरा, मेघालय विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेघालय और त्रिपुरा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को त्रिपुरा में 56 और मेघालय में 57 सीटों पर अपने कैंडिडेट के नाम फाइनल कर दिए हैं। बता दें कि इन दोनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं।
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को कांग्रेस ने दो सीटों से अपना उम्मीदवार बनाया है। वे सोंगसाक और आमपथी विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि कांग्रेस मेघालय में अपनी सत्ता बचाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेगी वहीं त्रिपुरा में उसका मुख्य मुकाबला माकपा से होगा जहां वहां पिछले 27 साल से सत्ता में है। बता दें कि त्रिपुरा में 18 फरवरी और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होना है। दोनों ही राज्यों में 3 मार्च को मतगणना होगी।
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) 27 जनवरी 2018
Announcement of the list of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Tripura. pic.twitter.com/f7XgP0Khn7
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) 27 जनवरी 2018
Announcement of the list of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Meghalaya. pic.twitter.com/oUgcft3Eaa
इसके साथ ही कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में दो विधानसभा उपचुनाव के लिए भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। यहां कोलारस से महेन्द्र सिंह यादव और मुंगोली से बृजेन्द्र सिंह यादव को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) 27 जनवरी 2018
Announcement of candidates for two bye-elections in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/UGv8KrpMlV
विधानसभा चुनाव और उपचुनाव उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ ही कर्नाटक चुनावों के लिए कांग्रेस ने 70 सदस्यीय प्रचार समिति की भी घोषणा कर दी है। इसमें डीके शिवकुमार को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) 27 जनवरी 2018
Announcement of the Pradesh Campaign Committee for the forthcoming Assembly Elections in Karnataka. pic.twitter.com/CQMrdUy7pK
Created On :   27 Jan 2018 8:43 PM IST