शुरू हुई देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, CM योगी ने तेजस को दिखाई हरी झंडी

शुरू हुई देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, CM योगी ने तेजस को दिखाई हरी झंडी

डिजिटल डेस्क लखनऊ। भारत के कॉर्पोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन का इंतजार खत्म हुआ। लखनऊ से नई दिल्‍ली जाने वाली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को आज (शुक्रवार) उत्तरप्रदेश मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया। इससे पहले सीएम आदित्यनाथ ने ट्रेन में बैठे हुए यात्रियों का स्वागत भी किया। तेजस की पहली यात्रा में लगभग 400 यात्री अपने सफर के लिए रवाना हुए हैं। लखनऊ से नई दिल्‍ली जाने वाली तेजस के किराए की भी भारतीय रेल ने घोषणा कर दी है।

 

 

लखनऊ जंक्‍शन पहुंचकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने ट्रेन की पहली यात्रा के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण करते हुए ट्रेन की सुविधाओं का जायजा लिया। हरी झंडी मिलने के बाद तेजस एक्सप्रेस 5 अक्टूबर (शनिवार) से सुबह 6.10 बजे लखनऊ से चलकर दोपहर 12.25 बजे तक नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दूसरी ट्रेन को नई दिल्ली से दोपहर 3.35 बजे रवाना कर रात 10.05 बजे तक लखनऊ पहुंचाया जाएगा।

ट्रेन के लेट होने पर मिलेगा मुआवजा

यदि तेजस एक्सप्रेस लेट होती है तो ऐसी स्थिति में IRCTC द्वारा यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा। यदि ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होगी तो 100 रु. और दो घंटे से ज्यादा लेट होती है तो 250 रु. मुआवजा दिया जाएगा।

कितना है किराया?

तेजस ट्रेन का लखनऊ से नई दिल्ली तक का न्यूनतम किराया चेयर कार के लिए 1,125 रु. और एक्जीक्यूटिव के लिए 2,310 रु. है। इसके अलावा यदि आप एसी चेसर कार में सफर करते हैं तो आपको 1280 रु. देने होंगे और यदि एक्जीक्यूटिव चेयर कार में बैठते हैं तो 2540 रु. किराया लगेगा। वहीं लखनऊ से कानपुर के लिए एसी चेयर कार का टिकट 320 रु. और लखनऊ से गाजियाबाद तक का किराया 1,125 रु. निर्धारित किया गया है।

Created On :   4 Oct 2019 10:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story