मैं जा रहा हूं, एक कुर्सी है जिस पर CM लिखा है, वहां कोई भी बैठ सकता है : शिवराज

CM Shivraj says, CM chair is vacant, anyone can sit there
मैं जा रहा हूं, एक कुर्सी है जिस पर CM लिखा है, वहां कोई भी बैठ सकता है : शिवराज
मैं जा रहा हूं, एक कुर्सी है जिस पर CM लिखा है, वहां कोई भी बैठ सकता है : शिवराज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार सुबह भोपाल लौटे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बयान सीएम शिवराज ने राजधानी में हुए एक कार्यक्रम में अपने सम्बोधन की समाप्ति पर दिया है। आनंद संस्थान द्वारा आयोजित आनंद व्याख्यान में अपने वक्तव्य को खत्म करते हुए सीएम ने कहा कि अब वे जा रहे हैं, एक कुर्सी है जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी लिखा है, वहां कोई भी बैठ सकता है। दिल्ली से लौटने और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे से एक दिन पहले सीएम शिवराज द्वारा दिए गए इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

 


 

 

क्या बोले शिवराज


भोपाल में आनंद व्याख्यान के एक कार्यक्रम में शिवराज करीब 20 मिनट तक बोले। इस दौरान उन्होंने जीवन को आनंद और संतुष्टि से जीने पर जोर दिया। उन्होंने कई कहानियों और किस्सों के आधार पर आनंद को जीवन का सबसे बड़ा खजाना बताया। अंत में उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा, "मैं अभी कार्यक्रम में और भी रुकना चाहता था, लेकिन मुझे झाबुआ और अलीराजपर भी जाना है। मेरे आज चार कार्यक्रम और भी हैं। इसलिए मैं अनुमति चाहूंगा। एक कुर्सी है जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी लिखा हुआ है, उसपर अब कोई भी बैठ सकता है।" इसके बाद सीएम शिवराज मुस्कुराते हुए कार्यक्रम से निकल गए।

 

 


राजनीतिक गलियारों में हलचल


सीएम शिवराज के इस बयान से उन कयासों को बल मिला है, जिनमें कहा जा रहा था कि बीजेपी हाईकमान मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अपना सीएम चेहरा बदलने वाली है। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि संभव है कि बुधवार को मुख्यमंत्रियों की बैठक में गए शिवराज सिंह चौहान से इस सम्बंध में बीजेपी हाईकमान ने कुछ चर्चा की हो, लेकिन अभी उनके बयान को इस संदर्भ में लेना कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में सचमुच अपना चेहरा बदलेगी, यह जल्दबाजी होगा।

 

ट्विटर पर शिवराज की सफाई

 

 

 

विजयवर्गीय भी सफाई देने सामने आए

 

 

 



बीजेपी-कांग्रेस का क्या है कहना


शिवराज के इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह हताश दिखाई दे रहे हैं। लगता है उन्हें हकीकत समझ आ गई है। वहीं बीजेपी की ओर से सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने सीएम के इस बयान को एक मजाक बताया है। उन्होंने कहा है कि सीएम का यह बयान आनंद व्याख्यान में आनंद लाने के लिए था। यह हंसी-मजाक के लिए कही गई बात थी। इस पर विपक्ष को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है।

Created On :   3 May 2018 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story