INX मीडिया केस: चिदंबरम ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका

Chidambaram filed bail plea in INX Media case
INX मीडिया केस: चिदंबरम ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका
INX मीडिया केस: चिदंबरम ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका
हाईलाइट
  • 5 सितंबर को विशेष सीबीआई कोर्ट ने चिदंबरम को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। चिदंबरम ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की है। उन्होंने सीबीआई केस में न्यायिक हिरासत के फैसले को भी दी चुनौती दी है। बता दें कि,  इस मामले में चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं।

चिदंबरम ने 5 सितंबर को विशेष सीबीआई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश को चुनौती दी है। सीबीआई कोर्ट ने उन्हें 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वह अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए रिश्वत लेकर आईएनएक्स को 2007 में 305 करोड़ रुपए लेने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से मंजूरी दिलाई थी। इस मामले में विशेष अदालत ने चिदंबरम को 19 सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया था। इससे पहले वे करीब 15 दिन सीबीआई हिरासत में भी रहे थे। वहीं, ईडी भी मनी-लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

 

Created On :   11 Sept 2019 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story