ऋषि सुनक के पीएम बनने पर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका को याद आया कोहिनूर? भारत वापस लाने के लिए बताया ये फनी प्लान

Businessman Harsh Goenka remembered Kohinoor after Rishi Sunak became PM? Told this funny plan to bring back India
ऋषि सुनक के पीएम बनने पर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका को याद आया कोहिनूर? भारत वापस लाने के लिए बताया ये फनी प्लान
ब्रिटेन सियासत ऋषि सुनक के पीएम बनने पर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका को याद आया कोहिनूर? भारत वापस लाने के लिए बताया ये फनी प्लान
हाईलाइट
  • आशीष नेहरा को चुने पीएम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के पीएम पद की कुर्सी पर बैठने के बाद ऋषि सुनक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। दिवाली की शाम ऋषि सुनक के पीएम चुने जाने की खबर आने के बाद भारत में लोगों की खुशी दोगुनी हो गई। खास वजह ये भी है कि सुनक का भारत के साथ गहरा रिश्ता है, क्योंकि बेंगलुरू में उनकी ससुराल भी है। आम लोगों के अलावा उद्योगपति भी सुनक को बधाई देने में पीछे नहीं हटे।

भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा आजादी के वक्त का एक बयान को याद करते हुए ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने पर खुशी जताई। हालांकि, आरपीजी एंटरप्राइज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से मजाकिया ट्वीट कर कोहिनूर को भारत में वापस लाने का फनी प्लान बताया। जिस पर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

आशीष नेहरा को चुने पीएम

हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि भारत में कैसे कोहिनूर को वापस लाया जा सकता है? उन्होंने कहा कि ये आइडिया मेरे दोस्क का है। 

1- ऋषि सुनक को भारत बुलाया जाए
2- जब वह अपने ससुराल जानें के लिए बेंगलुरू के ट्रैफिक में फंस जाए फिर उनका किडनैप कर लिया जाए। 
3- फिर सुनक के बजाय आशीष नेहरा को ब्रिटेन के पीएम के रूप में भेजा जाए, कोई भी एहसास नहीं कर पाएगा। 
4- उसके बाद नेहरा से कहा जाएगा कि कोहिनर भारत में वापस लाने के लिए बिल पास करें।

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्वीट के जरिए ब्रिटेन की सियासत से लेकर बेंगलुरू के ट्रैफिक पर तंज कसा व सोशल मीडिया पर ऋषि सुनक की आशीष नेहरा से हो रही तुलना पर चुटकी ली। हालांकि, सुनक के इस ट्वीट पर कई यूजर्स खूब मजे लिए और हंसने पर भी मजबूर हो गए।

आनंद महिंद्रा को याद आया चर्चिल का बयान

देश के जाने माने उद्योग पति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा था कि देश की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने कथित तौर पर कहा था कि सभी भारत में कम क्षमता वाले नेता होंगे। आगे महिंद्रा ने कहा कि आज अपनी 75वें स्वतंत्रता दिवस के दौरान हम भारतवंशी ऋषि सुनक को पीएम के तौर पर शपथ लेते हुए देखने को तैयार हैं। जिंदगी गुलजार है।

 

 


 

Created On :   26 Oct 2022 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story