हिमाचल उपचुनाव में बीजेपी ने मंहगाई के कारण गंवाई सीटें- सीएम जयराम
- जयराम ने केंद्र सरकार को कटघरें में किया खड़ा
- मंहगाई के कारण सीटें गंवाई
डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। बीजेपी ने यहां पर एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एक भी सीट नहीं बचा पाई। कांग्रेस ने इन सभी सीटों पर कब्जा कर लिया है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बयान देकर सियासत हलचल मचा दी है, उन्होंने केंद्र सरकार को ही कटघरें में लाकर खड़ा कर दिया और कहा कि मंहगाई के चलते बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी। इस बयान के बाद बीजेपी में हलचल तेज हो गई है।
— ANI (@ANI) November 2, 2021
कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने बोला हमला
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस भी बीजेपी के ऊपर हमलावर हो गई है और कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ने इकोनॉमी की हालत खराब की हालत खराब करके जनता के जेब पर डाका शुरू कर दिया है। बीजेपी के पास दिखाने के नंबर नहीं हैं तथा GDP के फर्जी आंकड़े बताया जाता है। पेट्रोल, गैस व डीजल की मंहगाई ने जनता की कमर तोड़कर रख दी है। ऐसे में बीजेपी के खिलाफ जनता का विरोध बढ़ता जा रहा है। जिसका असर आगामी यूपी विधानसभा में देखने को मिलेगा।
बीजेपी ले सकती है बड़ा फैसला!
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के बाद परिणाम बीजेपी के पक्ष में न आने के बाद सूबे के सीएम जयराम ठाकुर के ऊपर खतरे की घंटी है। बता दें कि इस उप चुनाव का परिणाम जयराम ठाकुर के सियासी कद पर पड़ेगा। ये माना जा रहा है कि सीएम की साख के साथ-साथ उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट गहरा सकता है। बीजेपी ने हाल ही में जिस तरह से तीन राज्यों के सीएम बदले हैं, उसको देखकर किसी भी संभावना को इंकार नहीं किया जा सकता है।
कांग्रेस की बल्ले-बल्ले
कांग्रेस इस उपचुनाव में एक लोकसभा सीट के साथ तीन विधानसभा चुनाव सीटों पर विजय हासिल करने में कामयाब रही। जबकि बीजेपी को जबरदस्त झटका लगा है। बता दें कि इस उपचुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है। कांग्रेस के लिए 2022 विधानसभा चुनाव से पहले शुभ संकेत है तथा बीजेपी के लिए अब धीरे-धीरे चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं।
Created On :   2 Nov 2021 7:34 PM IST