झारखंड चुनाव: बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, इन मुद्दों को किया शामिल

BJP issues resolution letter for Jharkhand elections, these issues included
झारखंड चुनाव: बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, इन मुद्दों को किया शामिल
झारखंड चुनाव: बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, इन मुद्दों को किया शामिल

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। रांची के होटल बीएनआर में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संकल्प पत्र को जारी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष लक्ष्‍मण गिलुवा सहित पार्टी के शीर्ष नेता उपस्थित रहे। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में आदिवासियों के लिए कई बड़े वादे किए हैं। 

 

इन मुद्दों को किया शामिल
जारी किए गए संकल्‍प पत्र में गरीबी मिटाना, 70 नए मॉडल स्‍कूलों की स्‍थापना, राष्‍ट्रीय जनजाति संस्‍थान की स्‍थापना, आदिवासी समुदाय को समृद्ध बनाना और किसान कल्‍याण के साथ ही भाजपा ने अपने संकल्‍प पत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाना शामिल किया है। संकल्प पत्र में कहा गया है कि आदित्यपुर में एक मेट्रो रेल कोच फैक्ट्री बनाई जाएगी। दो स्टील प्लांट चतरा में और चाईबासा में बनेंगे। साथ ही इस संकल्प पत्र में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाने पर जोर दिया गया है।

Created On :   27 Nov 2019 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story