Bhiwandi Building Collapse: भिवंडी इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 22 पहुंची, बचाव कार्य जारी

Bhiwandi Building Collapse: Death toll from Bhiwandi building collapse reached 22, rescue operations continue
Bhiwandi Building Collapse: भिवंडी इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 22 पहुंची, बचाव कार्य जारी
Bhiwandi Building Collapse: भिवंडी इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 22 पहुंची, बचाव कार्य जारी
हाईलाइट
  • 750 जर्जर इमारतों की सूची में थी यह बिल्डिंग
  • मृतकों के परिजनों को 5 लाख की राहत राशि
  • राहत और बचाव काम में तेजी

डिजिटल डेस्क, ढाणे। महाराष्ट्र में ढाणे जिले के भिवंडी इलाके में सोमवार को बहुमंजिला इमारत ढहने की घटना के बाद से अब तक 22 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। वहीं, एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम ने मलबे से अब तक 20 लोगों को सुरक्षित जिंदा निकाला है। इनमें 10 पुरुष, 9 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। घटना स्थल पर अभी भी राहत और बचाव का काम किया जा रहा है।

Bhiwandi building collapse: Death toll rises to 20, rescue operation  continues | Indiablooms - First Portal on Digital News Management

मृतकों के परिजनों को 5 लाख की राहत राशि
महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को घटनास्थल का जायजा लिया और अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर बेहतर इलाज का भरोसा दिया है। एकनाथ शिंदे ने हादसे में जान गंवाने वाले के परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है। बताया गया कि इस इमारत को 5 फरवरी को नोटिस खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन लोगों ने इमारत को खाली नहीं किया।

Bhiwandi building collapse: Death toll rises to 20, rescue operations  continue - india news - Hindustan Times

राहत और बचाव काम में तेजी
सोमवार सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर धमनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड में इमारत उस वक्त गिर गई, जब सब लोग सोए हुए थे। हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। उसने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। इस दौरान मलबे से एक छोटे बच्चे का भी रेस्क्यू किया गया। उसकी हालत ठीक नहीं थी तो उसे तत्काल अस्पताल भेज दिया गया।

Bhiwandi building collapse: PM Modi offers condolences, prays for quick  recovery as death toll rises to 12 - India News

750 जर्जर इमारतों की सूची में थी यह बिल्डिंग
बता दें कि टेक्सटाइल कारोबार के लिए मशहूर भिवंडी के धामनकर नाके के पास पटेल कंपाउंड की यह तीन मंजिला इमारत रात 3.40 बजे अचानक ढह गई थी। भिवंडी-निजामपुरा शहर के मनपा आयुक्त डॉ. पंकज आशिया के अनुसार, यह इमारत जर्जर इमारतों की सूची में थी। नगर निगम ने इसे खाली करने की नोटिस दे रखी थी। एक आंकड़े के अनुसार अकेले भिवंडी कस्बे में 750 से अधिक इमारतें जर्जर एवं खतरनाक घोषित की जा चुकी हैं, लेकिन ज्यादातर में अभी भी लोग रह रहे हैं।

Death toll climbs to 17 in Maharashtra's Bhiwandi building collapse  incident | India News | Zee News

मुंबई में हाल ही में जर्जर इमारतों के ढहने से 27 लोगों की मौत 
कुछ ही दिनों पहले 25 अगस्त को मुंबई के निकट ही रायगढ़ जनपद में एक पांच मंजिला इमारत ढहने से 13 लोग मारे गए थे। उससे पहले मुंबई के ही कांदीवाली इलाके में इसी वर्ष पांच मई को एक इमारत ढहने से 14 लोग मारे गए थे। दक्षिण मुंबई में भी ऐसी कई इमारतें हैं, जिन्हें रहने के लिए खतरनाक घोषित किया जा चुका है।

 

Created On :   22 Sept 2020 1:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story