अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया गया

Ban on international commercial flights extended till Jan 31
अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया गया
नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया गया
हाईलाइट
  • कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया है। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए देश में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर 31 जनवरी 2022 तक रोक लगाने का फैसला किया गया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत उड़ानें जारी रहेंगी।

गौरतलब है कि नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से शुरू होनी थीं, लेकिन ओमिक्रोन वैरिएंट की वजह से सरकार ने योजना में बदलाव करने का फैसला लिया है। पिछले साल 23 मार्च को कोविड-19 महामारी की वजह से सभी शेड्यूल्ड अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंधित लगा दिया गया था, जो अब भी जारी है। हालांकि, यात्रियों की सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार ने कई देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित कीं हैं।

इस बीच पिछले 24 घंटों में 8,251 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरूआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,40,97,388 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.36 प्रतिशत है। मार्च 2020 के बाद से ये अधिकतम है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 80,86,910 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 130.39 करोड़ (1,30,39,32,286) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया है। इस उपलब्धि को 1,35,89,181 टीकाकरण सत्रों के जरिए प्राप्त किया गया है।

(आईएएनएस)

Created On :   9 Dec 2021 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story