देश के इन राज्यों में फिर आफत बनकर बरसेंगे बदरा, मध्यप्रदेश में बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने इन स्थानों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
- भोपाल
- सागर
- जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में तेज बारिश होने की संभावना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश के कई राज्यों में फिर से भारी बारिश का दौर शुरु होने वाले वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, कई जगहों पर सितंबर के महीने में मानसून सामान्य या फिर सामान्य से अधिक बारिश होगी। विभाग ने आने वाले 4 से 5 दिनों के लिए मध्यप्रदेश और उससे सटे पड़ोसी राज्यों के हिस्से जिनमें दक्षिण गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र शामिल हैं, में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने बताया कि एमपी और उसके आसपास के राज्यों में कम दबाव का एरिया बना हुआ है। जिसके चलते इन इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों जिनमें उत्तराखंड व हिमाचल के कुछ हिस्से शामिल हैं, उनमें 14 से 17 सितंबर के बीच तेज बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
गौरतलब है कि बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश के कुछ स्थानों के साथ ही विदर्भ, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, पं. बंगाल, आंध्र के तटीय इलाके और तामिलनाडू में भारी से भारी बारिश दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, नागालैंड, असम, त्रिपुरा, मेघायल, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड और पूर्वी यूपी में भी भारी बारिश दर्ज की गई।
एमपी में अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, भारी बारिश से इंदौर की सड़कें बनी तालाब, भोपाल समेत इन स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट
सितंबर महीने के 11 दिन सूखा रहने के बाद प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरु हो चुका है। राजधानी भोपाल में सोमवार के बाद मंगलवार को भी धीमी व तेज बारिश का दौर जारी है। वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में भारी बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई। वहां की सड़कें तालाब में बदल गईं। इसके अलावा रायसेन और छिंदवाड़ा में तेज बारिश दर्ज की गई। उधर वॉटर लेवल बढ़ने के कारण मंगलवार को तवा डैम के 7 गेट खोल दिए गए।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश के कई स्थानों पर आगामी दो दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, भोपाल, सागर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में तेज बारिश होने की संभावना है।
गौरतलब है कि इस सीजन में मध्यप्रदेश में कोटे से 5 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। जबकि इस समय तक सामान्य रुप से 35 इंच बारिश होनी चाहिए थी लेकिन यह 40 इंच तक हुई है। हालांकि अभी भी प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है। इन जिलों में दतिया, सीधी, कटनी, जबलपुर, सतना, शहडोल, झाबुआ, अलीराजपुर और छतरपुर जैसे जिले शामिल हैं।
Created On :   13 Sept 2022 6:19 PM IST