जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
डिजिटल डेस्क, पुलवामा। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज (मंगलवार) एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के बाहरी इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। सुरक्षाबल द्वारा हथियार और गोलाबारूद बरामद कर लिया गया है। सेना आतंकी नाम और संगठन के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
Kashmir Zone Police: Encounter took place at the outskirts of Awantipora town. One terrorist killed. Arms and ammunition recovered. Identity and affiliation being ascertained. Search continues. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) October 8, 2019
भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद से ही पाकिस्तान और पाकिस्तानी आतंकी संगठन तिलमिलाए हुए हैं। बता दें कि इससे पहले बारामूला सेक्टर में 6 अक्टूबूर को भी जैश-ए-मोहम्मद के करीब चार-पांच आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी लेकिन सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें खदेड़ दिया था। इसमें एक आतंकी को भी गिरफ्तार किया गया था। वहीं 27 सितंबर और 3 अक्टूबर के बीच LoC पार कर के 6 सालों से शांत गुरेज सेक्टर में भी आतंकियों घुसपैठ की थी। सेना ने इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया।
Created On :   8 Oct 2019 8:20 AM IST