अतीक ने खुद को माना बेटे की मौत का जिम्मेदार, एनकाउंटर पर अतीक अहमद ने दी पहली प्रतिक्रिया, झांसी में STF की कार्रवाई में मारा गया असद और साथी गुलाम
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। माफिया अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया है। यह एनकाउंटर यूपीए की एसटीएफ की टीम ने झांसी में किया है। आपको बता दें कि, करीब एक महिने से यूपी की एसटीएफ की टीम अतीक के बेटे असद को खोज रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अतीक के बेटे की झांसी में एसटीएफ की टीम से झड़प हुई थी। जहां वो और उसके साथी दोनों भागने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने एनकाउटंर में मार गिराया। गुलाम और अतीक के बेटे असद पर 5-5 लाख रूपये का इनाम रखा गया था।
अतीक ने क्या कहा?
बेटे के एनकाउंटर पर पहली बार अतीक ने अपना जुबान खोला है। अतीक ने असद के ढेर हो जाने पर कहा, यह सब मेरी वजह से हुआ है, मैं असद की मिट्टी में जाना चाहता हूं। बता दें कि, अतीक को जब यह सूचना मिली थी कि उसका बेटा एनकाउंटर में मारा गया तो कोर्ट में सुनवाई के दौरान चक्कर खाकर गिर गया था।
दरअसल, असद की खोज तभी से यूपी पुलिस ने कर दी थी जब उसने प्रयागराज शूटआउट को अंजाम दिया था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। इन दोनों के पास से विदेशी, अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं।
— ANI (@ANI) April 13, 2023
केशव मौर्य ने दी बधाई
अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने पर उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने यूपी एसटीएफ को बधाई दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा "यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!"
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 13, 2023
मिट्टी में मिला दिया- स्वतंत्र सिंह देव
भारतीय जनता पार्टी की महिला राष्ट्रीय मीडिया की इंचार्ज नीतू डबास ने ट्वीट किया "अतीक अहमद के बेटे असद का झाँसी में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एनकाउंट में मार दिया। उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी था, कई दिनों से फरार चल रहा था!" कुछ ऐसा ही यूपी के कद्दावर नेता और सरकार में मंत्री स्वतंत्र सिंह देव ने अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर कहा, "दूसरों के परिवार उजाड़ने वाले को आज अपने परिवार की चिंता सता रही है। योगी सरकार में किसी प्रकार का माफियावाद नहीं चलेगा, कानून का राज है, कानून का राज रहेगा।" स्वंतत्र सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "मिट्टी में मिला दिया। एसटीएफ टीम को बधाई!"
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) April 13, 2023
मुख्यमंत्री योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया
असद के एनकाउंटर पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यूपी एसटीएफ की टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे दुर्दांत अपराधियों की यही सजा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 13, 2023
कपिल मिश्रा का आया ट्वीट
दिल्ली की राजनीति में सक्रिय रहने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा योगी आदित्यानाथ को बधाई दी है।
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 13, 2023
अखिलेश ने भाजपा को घेरा
असद के एनकाउंटर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा "झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।"
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2023
उच्च-स्तरीय जांच हो- मायावती
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावति ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए ट्वीटर पर लिखा "प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चाएं गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी।"
Created On :   13 April 2023 7:30 AM GMT