सिक्किम: तकनीकी खराबी के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्टर की अपात लैंडिंग

Air Force helicopter landing in Sikkim
सिक्किम: तकनीकी खराबी के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्टर की अपात लैंडिंग
सिक्किम: तकनीकी खराबी के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्टर की अपात लैंडिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी समस्याओं के कारण गुरुवार को सिक्किम के मुकुतांग से 10 नॉटिकल मील दूर आपात लैडिंग कराना पड़ा। एमआई-17 हेलीकॉप्टर सिक्किम में चाटेन से लेकर मुकुतांग तक नियमित मेंटनेंस पर था।

वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हेलीकॉप्टर ने सुबह 6.45 बजे उड़ान भरी और खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को चिन्हित हेलीपैड से 10 नॉटिकल मील की दूरी पर उतारा गया। फोर्स ने कहा कि हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा है और उसमें सवार सभी छह कर्मी सुरक्षित हैं।

VizagGasLeak: एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री से जहरीली गैस लीक, 10 की मौत, हजारों बीमार, PM ने बुलाई आपात बैठक

वायुसेना ने एक बयान में कहा, भारतीय वायु सेना के चार कर्मियों और भारतीय सेना के दो कर्मियों के सुरक्षित होने की सूचना है। एक व्यक्ति घायल हुआ है। बचाव के लिए दो रिकवरी हेलिकॉप्टर और एक आर्मी ग्राउंड सर्च पार्टी लॉन्च किया गया है और ये अभी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है।

 

Created On :   7 May 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story