55 मिनट चली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक, दिल्ली भी अलर्ट पर

55 मिनट चली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक, दिल्ली भी अलर्ट पर
हाईलाइट
  • NSA और NSC के सदस्य भी हुए शामिल
  • पीएम
  • रक्षा मंत्री
  • गृह मंत्री और विदेश मंत्री रहे मौजूद
  • सीआरपीएफ के डीजी से मिल चुके हैं गृहमंत्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार सुबह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में हुई इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अलावा NSA और NSC के सदस्य भी शामिल हुए। बता दें कि गुरुवार को हुए फिदायीन हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए हैं। बैठक में सीआरपीएफ के डीजी राजीव राय भी मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक CCS की बैठक 55 मिनट चली। दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक बैठकों का दौर जारी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह और CRPF के डीजी राजीव राय भटनागर के बीच 20 मिनट तक बैठक चली थी। सीआरपीएफ के वॉर रूम में मौजूद अफसरों से रिपोर्ट लेकर राजीव राय ने गृहमंत्री को जानकारी दी थी।

 

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचे। फिदायीन हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हमले की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।

 

 

 

Created On :   15 Feb 2019 8:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story