घर में 3 पंखे और 3 लाइट लेकिन बिल आया 38 अरब रुपए

a man receives an electricity bill of rs 38 billion in jharkhand
घर में 3 पंखे और 3 लाइट लेकिन बिल आया 38 अरब रुपए
घर में 3 पंखे और 3 लाइट लेकिन बिल आया 38 अरब रुपए

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के जमशेदपुर में रहने वाले बी.आर.गुहा के घर जब बिजली का बिल आया तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। क्योंकि इस बार बिल हजारों में नहीं बल्कि अरबों में आया था। एक आम आदमी जिसके घर में सिर्फ 3 पंखे और 3 लाइट ही हैं, उसके घर में अगर 38 बिलियन (करीब 38 अरब) का बिल पहुंच जाए तो उसकी तो सांस ही अटक गई। रविवार को गुहा के घर की इलेक्ट्रिसिटी कट की गई और फिर उनके घर पर 38 अरब रुपए का बिल भेजा गया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 38 अरब का बिल आने पर बी.आर. गुहा का कहना है कि  "ये सब हमारे लिए सरप्राइज है, क्योंकि हमारे घर में सिर्फ 3 पंखे और 3 ट्यूबलाइट्स के अलावा एक टीवी ही है। तो हमारे घर में इतना महंगा बिल कैसे आ सकता है?"  वहीं उनकी बेटी रत्ना बिस्वास ने बताया कि, "मेरी मां को शुगर की बीमारी है और मेरे पिता इस बिल के आने के बाद से बहुत प्रेशर में थे। हमने जब पड़ोसियों को इसके बारे में बताया तो उन्होंने ही हमारी हेल्प की और पड़ोसियों की सपोर्ट से ही हम कुछ कर पा रहे हैं।" 

फिलहाल झारखंड इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई है और इसकी जांच की जा रही है। 

Created On :   14 Aug 2017 11:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story