74वां स्वतंत्रता दिवस: आजादी के जश्न में डूबा संपूर्ण देश, जश्न-ए-आजादी तीन रंगों से सजाईं विरासतें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट के बीच संपूर्ण भारत आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज लगातार सातवीं बार तिरंगा फहराएंगे और इसके बाद देश को संबोधित करेंगे। वहीं 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश की शासकीय इमारतों पर रोशनी की गई। इस दौरान दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर हैदराबाद की चारमीनार तक तिरंगे की रोशनी में नहाए नजर आए। दिल्ली में संसद भवन हो या पुडुचेरी विधानसभा या फिर देश की सबसे ऊंची एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की बिल्डिंग समेत चुनिंदा शासकीय इमारतों में लाइटिंग की गई।
देखिए आजादी के रंग में डूबी इमारतें...
दिल्ली- लाल किला:
पंजाब स्थित अटारी सीमा
आजादी की 74वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर पंजाब स्थित अटारी सीमा पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) जवानों में जोश, जज्बा, उल्लास और उमंग देखने को मिला। वहीं अटारी सीमा को भव्य तरीके से सजाया गया है।
#WATCH As part of the ongoing celebration of the 74th Independence Day, the Border Security Force (BSF) Band gave a musical performance at the Attari-Wagah border on the eve of #IndependenceDay. pic.twitter.com/zbO1wBwKiV
— ANI (@ANI) August 14, 2020
दिल्ली: संसद भवन
महाराष्ट्र: मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
महाराष्ट्र: बृहन्मुंबई महानगर पालिका भवन
लखनऊ: विधान भवन सहित शहर भर की कई इमारतों ने स्वतंत्रता दिवस के बाद रोशनी की।
पुदुचेरी: विधान सभा भवन और जवाहरलाल नेहरू और डॉ. बीआर अंबेडकर सहित कई नेताओं की प्रतिमाओं को स्वतंत्रता दिवस 2020 की पूर्व संध्या पर रोशन किया गया।
दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे पर भारत का सबसे लंबा एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टॉवर 74 वें स्वतंत्रता दिवस 2020 की पूर्व संध्या पर तिरंगा फहराया गया।
जम्मू और कश्मीर: रियासी जिले में सलाल डैम 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे में रोशन हुआ।
दिल्ली: चारमीनार
Created On :   15 Aug 2020 2:16 AM IST
Tags
- पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- प्रधानमंत्री
- प्रधानमंत्री मोदी
- कोरोना वायरस संक्रमण
- कोरोनावायरस टीका
- क्या है कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस लक्षण
- कोरोनावायरस
- कोरोनावायरस से कैसे बचें
- कोरोनावायरस संदिग्ध
- 74वां स्वतंत्रता दिवस
- पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- प्रधानमंत्री
- प्रधानमंत्री मोदी
- कोरोना वायरस संक्रमण
- कोरोनावायरस टीका
- क्या है कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस लक्षण
- कोरोनावायरस
- कोरोनावायरस से कैसे बचें
- कोरोनावायरस संदिग्ध
- 74वां स्वतंत्रता दिवस