बेंगलुरु में "श्री चैतन्य गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल" के 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव, जिला अधिकारियों ने किया सील
![60 students of Bangalore school turned out to be corona positive 60 students of Bangalore school turned out to be corona positive](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/09/797774_730X365.jpg)
- बेंगलुरु स्कूल के 60 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। बेंगलुरु में श्री चैतन्य गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल के 60 छात्रों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला अधिकारियों ने उसे सील कर दिया है। पॉजिटिव परीक्षण करने वालों में से केवल दो रोगसूचक हैं। यहां का विकास कर्नाटक स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के लिए एक बड़ी चिंता के रूप में सामने आया है क्योंकि बी.एस. बोम्मई सरकार जल्द प्राथमिक कक्षाएं खोलने की तैयारी में है।
बेंगलुरु शहरी जिला आयुक्त जे. मंजूनाथ ने कहा कि छात्र 26 सितंबर को जांच में पॉजिटिव पाए गए। 480 छात्रों के कोविड-19 टेस्ट किए गए क्योंकि बेल्लारी के छात्रों में से एक में कोविड जैसे लक्षण विकसित हुए थे। जांच में पॉजिटिव जाने वाली लड़कियां कक्षा 11 और 12 से हैं। पॉजिटिव परीक्षण करने वाले छत्तीस छात्र कर्नाटक के विभिन्न जिलों से संबंधित हैं और 14 छात्र तमिलनाडु से आए हैं। आवासीय विद्यालय में 22 शिक्षक, 57 स्टाफ सदस्य भी कार्यरत हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   29 Sept 2021 10:30 AM IST