चक्रवाती तूफान "जवाद" को लेकर NDRF की 46 टीमें तैनात, अलर्ट पर है ओडिशा के 14 जिले

Cyclone Jawad Alert: 46 teams of NDRF deployed to deal with Jawad, 14 districts of Odisha on alert
चक्रवाती तूफान "जवाद" को लेकर NDRF की 46 टीमें तैनात, अलर्ट पर है ओडिशा के 14 जिले
3 राज्यों में तैयारियां तेज चक्रवाती तूफान "जवाद" को लेकर NDRF की 46 टीमें तैनात, अलर्ट पर है ओडिशा के 14 जिले
हाईलाइट
  • 18 टीमों को स्टैंड बॉय पर रखा गया है

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। देश के तीन राज्यों में चक्रवाती तूफान जवाद के आने का अनुमान जताया गया है, जिसकी वजह से प्रशासन ने तूफान से निपटने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है और NDRF की 46 टीमों की तैनाती हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई तटवर्ती इलाकों जवाद के टकराने की संभावना है। IMD ने कहा कि इस तूफान के दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।

Cyclone Jawad to touch Odisha's Puri on Sunday; 'very heavy' rainfall  likely in 3 states. 10 points

बता दें कि, ये 46 टीमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में तैयार की गई है। किसी भी टीम को परिस्थिति के अनुसार, एयरलिफ्ट किया जा सकता है और 18 टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। वहीं ओडिशा के 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही दक्षिणी तट पर 266 रेस्क्यू टीम तैनात करने की भी योजना बनाई गई है, जिसमें एनडीआरएफ, स्टेट फॉयर डिपार्टमेंट और ओडिशा की एसडीआरएफ टीम शामिल है। सरकार ने स्थिति की समीक्षा करते हुए समुद्र के मछुआरों को निर्देश देते हुए मछली पकड़ने से रोक दिया गया है। 

Cyclone Jawad: Andhra, Odisha govts review preparedness, PM Modi chairs  meeting on cyclone situation | Top points - India News

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम, विशाखापत्तनम, श्रीकाकुलम में जवाद को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी कर कहा गया कि, आप बचाव के उचित उपाय करें। क्योंकि, जवाद शनिवार शाम तक विशाखापत्तनम पहुंच सकता है। 

Jawad Cyclone Live: జెట్‌ స్పీడ్‌తో దూసుకొస్తున్న జొవాద్‌.. సుడులు తిరుగుతూ  విశాఖ తీరం వైపు.. | Due to Jawad cyclone heavy rains in andhra pradesh and  odisha Cyclone live updates | TV9 Telugu

पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हाल ही में पीएम मोदी ने तूफान से निपटने के लिए एक समीक्षा बैठक भी की थी और तैयारियों का जायजा लिया था। वहीं गुरुवार को इन क्षेत्रों की 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। माना जा रहा है कि, जरूरत पड़ने पर थल सेना और वायु सेना की भी मदद ली जाएगी।

 

Created On :   3 Dec 2021 11:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story