चक्रवाती तूफान "जवाद" को लेकर NDRF की 46 टीमें तैनात, अलर्ट पर है ओडिशा के 14 जिले
- 18 टीमों को स्टैंड बॉय पर रखा गया है
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। देश के तीन राज्यों में चक्रवाती तूफान जवाद के आने का अनुमान जताया गया है, जिसकी वजह से प्रशासन ने तूफान से निपटने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है और NDRF की 46 टीमों की तैनाती हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई तटवर्ती इलाकों जवाद के टकराने की संभावना है। IMD ने कहा कि इस तूफान के दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
बता दें कि, ये 46 टीमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में तैयार की गई है। किसी भी टीम को परिस्थिति के अनुसार, एयरलिफ्ट किया जा सकता है और 18 टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। वहीं ओडिशा के 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही दक्षिणी तट पर 266 रेस्क्यू टीम तैनात करने की भी योजना बनाई गई है, जिसमें एनडीआरएफ, स्टेट फॉयर डिपार्टमेंट और ओडिशा की एसडीआरएफ टीम शामिल है। सरकार ने स्थिति की समीक्षा करते हुए समुद्र के मछुआरों को निर्देश देते हुए मछली पकड़ने से रोक दिया गया है।
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम, विशाखापत्तनम, श्रीकाकुलम में जवाद को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी कर कहा गया कि, आप बचाव के उचित उपाय करें। क्योंकि, जवाद शनिवार शाम तक विशाखापत्तनम पहुंच सकता है।
पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हाल ही में पीएम मोदी ने तूफान से निपटने के लिए एक समीक्षा बैठक भी की थी और तैयारियों का जायजा लिया था। वहीं गुरुवार को इन क्षेत्रों की 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। माना जा रहा है कि, जरूरत पड़ने पर थल सेना और वायु सेना की भी मदद ली जाएगी।
Created On :   3 Dec 2021 4:41 PM IST