बिहार में मिले कोरोना के 408 नए मरीज, सिर्फ पटना में 220

408 new corona patients found in Bihar, 220 only in Patna
बिहार में मिले कोरोना के 408 नए मरीज, सिर्फ पटना में 220
कोरोना अपडेट बिहार में मिले कोरोना के 408 नए मरीज, सिर्फ पटना में 220

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 408 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1957 तक पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 408 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जिसमे सबसे अधिक पटना में 220 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके अलावा भागलपुर में 40 नए मरीज मिले हैं।

पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार को पार कर 1092 तक पहुंच गई है।रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 192 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1957 हो गयी है, जिसमें अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में हैं।पिछले 24 घंटे में राज्यभर में कुल 133866 सैंपलों की जांच की गयी। राज्य में रिकवरी रेट 98.29 प्रतिशत है।राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 422 नए मरीजों की पहचान की गई थी।

 

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 July 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story