दिल्ली में कोरोना के 302 नए मामले, 4 की मौत
- दिल्ली में कोरोना के 302 नए मामले
- 4 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 302 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने साझा की।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए संक्रमणों और मौतों की कुल संख्या बढ़कर 18,61,189 और 26,134 हो गई है।
इस बीच, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,466 हो गई है।
कोरोना की रिकवरी रेट 98.51 प्रतिशत और डेथ रेट 1.40 प्रतिशत है, जबकि एक्टिव केस रेट घटकर 0.078 प्रतिशत हो गई है।
तो वहीं बीते 24 घंटे में 420 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 18,33,589 हो गई है। वर्तमान में कोरोना के कुल 1,080 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। शहर में कोरोना के नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 4236 हो गई है।
इस बीच, बीते 24 घंटे में कुल 47,738 नए कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें से 39,032 आरटी-पीसीआर और 8,706 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 3,65,53,454 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना की 40,967 डोज दी गई, जिनमें से 4,701 पहली डोज और 33,661 दूसरी डोज दी गई हैं। साथ ही 2,605 प्रिकॉशन डोज भी दी गई। अब तक टीकाकरण लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 3,14,81,995 हो गई है।
आईएएनएस
Created On :   5 March 2022 9:00 AM IST