पुंछ ऑपरेशन में 2 पुलिसकर्मी, सैनिक और आतंकवादी घायल
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। जम्मू एंड कश्मीर के पुंछ जिले में अभियान स्थल पर रविवार को हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी, एक सैनिक और एक विदेशी आतंकवादी घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने कहा, पुंछ जिले की मेंढर तहसील के नर खास इलाके में भाटा धुरियन मुठभेड़ स्थल पर गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी, सेना का एक जवान और एक पाकिस्तानी आतंकवादी घायल हो गए। पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी, जिया मुस्तफा को ऑपरेशन के दौरान एक ठिकाने की पहचान के लिए भाटा डूरियन ले जाया गया।
जब तलाशी दल ठिकाने के पास पहुंचा, तो आतंकवादियों ने पुलिस और सेना की संयुक्त टीम पर फिर से गोलियां चला दीं, जिसमें दो पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गया। बता दें कि आतंकवादी जिया मुस्तफा को भी चोटें आई थीं, लेकिन भारी गोलीबारी के कारण उसे घटनास्थल से नहीं निकाला जा सका। सूत्रों ने कहा, यह संभव है कि आतंकवादी मारा गया हो। करीब दो हफ्ते पहले शुरू हुए इस ऑपरेशन में अब तक दो जेसीओ और छह आतंकी समेत नौ जवान शहीद हो चुके हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   24 Oct 2021 6:31 AM GMT