कोहरे की मार: दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें 2 से 5 घंटे तक लेट
- 13 हजार से अधिक यात्रियों ने यात्रा रद्द कर दी
- मंगलवार को 152 ट्रेनें लेट हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें आज भी लेट से चल रही है। रेलवे के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से ये ट्रेनें लेट से आ रही हैं। ये ट्रेनें 2 से 5 घंटे तक लेट चल रही हैं। नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे, गोवा निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 घंटे, हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे, भागलपुर आनन्द विहार एक्सप्रेस 2 घंटे लेट से चल रही हैं। दुर्ग निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 2.5 घंटे, मुम्बई अमृतसर एक्सप्रेस 3.15 घंटे, बरौनी दिल्ली, वैशाली एक्सप्रेस 2.45 घंटे लेट से दिल्ली आ रही हैं।
रेलवे के अनुसार, कोहरे की वजह से ये ट्रेनें लेट हो रही हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अक्सर रात में कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम हो जाती है। उत्तर पूर्व और दक्षिण से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेन कोहरे की वजह से लेट हो जाती हैं। रेलवे ने बताया कि कानपुर के बाद कोहरे की मार ट्रेनों पर ज्यादा दिखाई देती है।
13 हजार से अधिक यात्रियों ने यात्रा रद्द की
कोहरे के कारण ट्रेनों की लेट-लतीफी के मद्देनजर 13 हजार से अधिक यात्रियों ने यात्रा रद्द कर दी। बुधवार तक 13,412 यात्री अपना टिकट रद्द करा चुके थे। दूरंतो, राजधानी, मालदा, नई दिल्ली, फरक्का एक्सप्रेस, मुंबई, अमृतसर एक्सप्रेस जैसी दूर से आने वाली ट्रेनों का बुरा हाल है। मंगलवार को 152 ट्रेनें लेट पहुंची थीं। गुरुवार को दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस चार घंटे, हैदराबाद, नई दिल्ली, तेलंगाना एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे सचखंड एक्सप्रेस पांच घंटे लेट से दिल्ली आई।
दिल्ली में कोहरा बरकरार, एक्यूआई लगभग 400
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर तक दर्ज की गई। वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के करीब बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
Created On :   4 Jan 2020 10:16 AM IST