वेलकम 2024: नए साल ने दी दस्तक, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जश्न का माहौल

नए साल ने दी दस्तक, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जश्न का माहौल
  • नए साल का भव्य स्वागत
  • दुनिया के आधे देशों में हुआ प्रवेश
  • भारत में जश्न का माहौल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नए साल ने दस्तक दे दी है, दुनिया के कई देशों में इसका जश्न जोर-शोर से मनाया जा रहा है। भारत में भी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जश्न का माहौल है। लोग जमकर इस पल का लुफ्त उठा रहे हैं। देश के अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है फिर भी लोग नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।

देखें जश्न के पल

इस जगह पर सबसे पहले देता है दस्तक

बता दें कि इंटरनेशनल डेटलाइन के चलते दुनिया के अलग-अलग देशों में तारीख बदलने का वक़्त अलग-अलग है। जिस वजह से नया साल दुनिया में अलग-अलग समय पर दस्तक देता है। नए साल ने सबसे पहले किरिबाती में दाखिल हुआ। इसके बाद न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में धूमधड़ाके के साथ नए साल का स्वागत किया गया। पूरी दुनिया की बात करें तो कैलेंडर बदलने में 26 घंटे का वक़्त लगेगा।

Created On :   31 Dec 2023 7:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story