NEET परीक्षा मामला: 67 कैंडिडेट्स का रिजल्ट होल्ड, एग्जाम में ग्रेस मॉर्क्स का हटेगा सिस्टम, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया दावा
- नीट परीक्षा को लेकर बवाल जारी
- परीक्षा में 67 छात्रों का होल्ड पर रिजल्ट
- शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नीट पेपर लीक मामले पर बवाल जारी है। इस बीच कई कैंडिडेट्स के रिजल्ट्स को होल्ड पर रखा गया है। सूत्रों की मानें तो इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान का कहना है कि देशभर में परीक्षा देने वाले में 67 छात्रों का रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है। बता दें, पटना में 70 एग्जाम सेंटर में से 17 कैंडिडेट्स की परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया था। जिसके चलते इन कैंडिडेट्स के रिजल्ट्स पर रोक लगाई गई है।
एनटीए के रिफॉर्म को लेकर बनी कमेटी
सूत्रों की मानें तो केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने कहा, "अभ्यार्थियों की जो भी मांगें थी, उसे माना गया है। एनटीए पर कार्रवाई की मांग थी, वो हो गई। एनटीए के डीजी बदल दिए गए हैं। छात्रों के मन में आ गया था कि NTA की व्यवस्था में गड़बड़ी है, जिसे सरकार ने समझा और हमने उसे ठीक किया। ग्रेस मार्क की व्यवस्था का कोई प्रावधान ही नहीं था, लेकिन एनटीए ने किया।" सूत्रों का कहना है सरकार एग्जाम में ग्रेस मॉर्क्स को ही गड़बड़ी का कारण मान रही है। सरकार ने इस कारण को देखते हुए एनटीए के डिजी को बदल दिया है।
इसके बाद शिक्षा मंत्री ने कहा, "एनटीए की ओर से आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं से पहले एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिशों को लागू कर दिया जाएगा। एनटीए के रिफॉर्म को लेकर बनाई गई कमेटी 22 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट दे देगी। कमेटी की ओर से जो भी सिफारिशे होंगे, उसे अगली परीक्षा से पहले एनटीए लागू करेगी।"
शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को सौंपी जांच
नीट यूजी में हुए फर्जीवाड़ा को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने देशभर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग को पूरा करते हुए शनिवार को मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। इस संबंध में सीबीआई ने रविवार को धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Created On :   23 Jun 2024 9:51 PM IST