मौसम अपडेट: एमपी में नया सिस्टम होने वाला है एक्टिव, तापमान में होगी बढ़ोतरी, जानें लू कब से करेगी परेशान?

- एमपी के मौसम में नजर आ रहा है बदलाव
- कहीं बारिश तो कहीं तीखी धूप से लोग रहते हैं परेशान
- जल्द ही लोग हो सकते हैं लू चलने से परेशान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में मार्च के महीने में तरह-तरह के मौसम देखने को मिल रहे हैं। कहीं लोग बारिश और ओले से परेशान हैं तो कहीं तीखी धूप से लोगों के हाल बेहल हैं। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि, रविवार से ही ओले और बारिश का दौर रुक जाएगा। जिसके बाद आने वाले एक दो दिनों तक तापमान में भारी बदलाव नजर आएगा। प्रदेश का तापमान 3 से चार डिग्री तक बढ़ोतरी देखी जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन चार दिनों बाद प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है।
कब एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ?
प्रदेश के मौसम के बारे में जानें तो यहां पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने वाला है जिसकी वजह से ही एमपी में बारिश के आसार देखने को मिल सकते हैं। इससे पहले ही एमपी के कई सारे जिलों में तीखी धूप देखने को मिलेगी। जिसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शहडोल, रीवा, सीधी के अलावा कई अन्य जिले भी शामिल हैं। सीधी में भारी बारिश के साथ ही ओले गिरने की वजह से ही फसलों को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।
कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक दो दिनों के मौसम में ज्यादा खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। साथ ही कहीं भी बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। लेकिन प्रदेश में खिली तीखी धूप से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जल्द चल सकती है लू
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 से 31 मार्च के बीच से ही प्रदेश में फिर से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो सकते हैं। साथ ही कुछ इलाकों में लू भी चल सकती है, जिसके साथ ही प्रदेश के कई सारे जिलों का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। आने वाले तीन चार महीनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से मार्च से लेकर मई तक 15 से 20 दिनों तक हीट वेव चलने की भी संभावना जताई है।
Created On :   23 March 2025 1:00 PM IST