Moradabad Fire: मुरादाबाद की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चारों तरफ छाए काले धुएं के गुबार, सांस लेने में भी भारी मुश्किल

मुरादाबाद की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चारों तरफ छाए काले धुएं के गुबार, सांस लेने में भी भारी मुश्किल
  • मुरादाबाद की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग
  • अब तक फंसे हुए लोगों की नहीं मिली कोई जानकारी
  • सांस लेना होता जा रहा है मुश्किल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर कोतवाली इलाके में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई है। ये आग इतनी ज्यादा तेज थी कि इसका काला धुआं चारों तरफ छा गया और काफी दूर से ही लोगों को दिख रहा था। मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंच गई थी और आग को बुझाने के काम में लग गई थी। आग और धुएं के चलते आसपास सांस लेना भी बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो रहा था।

बता दें, जिस फैक्ट्री में आग लगी है वो प्लास्टिक के पाइप बनाने की फैक्ट्री बताई गई है। इस आग की वजह से आसपास सांस लेने में भी काफी ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। जिला अधिकारी मुरादाबाद और एसएसपी मुरादाबाद मौके पर पहुंच गए थे और अभी भी आग प पूरी तरह से काबू नहीं पा पाए हैं।

लोगों से की जा रही है अपील

हादसे के बाद ही आजू-बाजू वाले लोगों को निकाला जा रहा है, जिससे आग अच्छे से बुझ पाए। साथ ही धुआं भी बहुत ज्यादा था जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। हालत देखते ही डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए थे और लोगों को घर से बाहर निकल जाने की अपील कर रहे थे।

ड्रोन कैमरे का किया गया उपयोग

जिला अधिकारी अनुज कुमार ने कहा है कि, आग कितनी ज्यादा फैली थी इसकी कोई भी जानकारी नहीं है, साथ ही ये भी पक्का नहीं है कि कितने लोग अंदर फंसे हैं। ड्रोन कैमरा मंगवाया गया है और ड्रोन की मदद से ही एसएसपी और डीएम आग के फैलने का अंदाजा लगा रहे हैं। फायर टेंडर और एंबुलेंस भी तत्पर हैं। बता दें, अब तक आग को काबू कर लिया गया है। साथ ही ये बताया गया है कि, अंदर कोई फंसा भी नहीं हुआ था। लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है।

Created On :   13 Feb 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story