मौसम अपडेट: एमपी के कई जिलों में बढ़ेंगी सर्द हवाएं, चक्रवात 'फेंगल' के चलते 7 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम
- एमपी के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट
- एमपी में ठंड बढ़ने की संभावना
- नहीं देखने मिल सकती है इस बार कड़ाके की ठंड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मौसम में वापस से बदलाव देखने मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, छिंदवाड़ा और मंडला के साथ प्रदेश के सात शहरों में बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा राजगढ़ और शाजापुर जिले में शीतलहर के आसार हैं। आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कई सारे शहरों में कड़ाके की ठंड देखने मिलेगी। दिसंबर की शुरुआत में चक्रवात 'फेंगल' के चलते तापमान में भी गिरावट आ सकती है। देश के पूर्वी हिस्से में आज यानी 3 दिसंबर के बाद से ही हल्की बूंदाबांदी देखने मिल सकती है। लेकिन एमपी में इसका आसार कम देखने को मिलेगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिसमें, बैतूल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुरना शामिल हैं। इसके अलावा कई और जगहों पर बादल छाए रहने के आसार हैं।
कौन से शहरों में शीतलहर के आसार?
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को प्रदेश के राजगढ़ और शाजापुर जिले में शीतलहर चलने की संभावना है। साथ ही इन जिलों के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा, कुछ शहरों में बादलों का दबदबा देखने मिल सकता है।
ठंड में दिख सकती है गिरावट
हिमालय पर बर्फ से ढके कई सारे क्षेत्र इस साल फरवरी की तुलना में 32 प्रतिशत तक घट गया है। साथ ही बारिश भी 108 प्रतिशत तक बारिश हुई थी। जिसके चलते इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना कम है।
अन्य राज्यों के मौसम के हाल
दिसंबर की शुरुआत के साथ-साथ देश के कई सारे राज्यों में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 दिसंबर के बाद प्रदेश में ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में 4 दिनों तक बादल छाए रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
Created On :   3 Dec 2024 11:54 AM IST