महाकुंभ 2025: 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की 50 फीसदी तैयारियां भी पूरी नहीं, अखिलेश यादव ने इंतजामों पर उठाए सवाल
- महाकुंभ की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाई आवाज
- कहा- इतने कम दिनों में कैसे होगी तैयारी?
- प्रशासन की भी की थी तारीफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, हो रही तैयारियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने गुरुवार (26 दिसंबर) को भारतीय जनता पार्टी से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''22 में से केवल यातायात लायक केवल 9 पांटून पुल, बाकी नौ दो ग्यारह। मतलब साल भर की कवायद के बाद 22 में से केवल 9 पांटून ब्रिज यातायात योग्य बन पाये हैं मतलब लगभग 40% ही काम हो पाया है। अब जब इस महाआयोजन के लिए सिर्फ 20 दिन और बचे हैं तो बाकी बचे पुल कैसे बन पाएंगे और भीड़ का नियंत्रण और आवागमन कैसे संभव होगा। भाजपा सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले।''
अखिलेश यादव ने कल की थी प्रशासन की तारीफ
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा- वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है, और वो भी समय रहते, जिससे सभी सिक्योरिटी चेक अप के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अच्छा हुआ शासन-प्रशासन के संज्ञान में ये मुद्दा आया, यही हमारा उद्देश्य था, जो पूर्ण हुआ। आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और मेले के आयोजन की कमियों की ओर निरंतर आपका ध्यान खींचते रहेंगे।
शेयर किया था वीडियो
पूर्व सीएम ने बुधवार (25 दिंसबर) को अपने एक्स अकाउंट पर खंभों की एक वीडियो शेयर कर लिखा था कि- देखो भाजपा सरकार के अचंभे, बिना तार के खंभे! समाजवादियों ने तो ‘पहले ही एक गाने में कहा था ‘बिन बिजली के खड़ा है खंभा’ भाजपा राज में ये कोई गाना-अफसाना नहीं बल्कि शत-प्रतिशत सत्य है।
Created On :   26 Dec 2024 12:17 PM IST